- बेंगलुरु की सड़क पर एक कार ने रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल को लगभग आधा किलोमीटर तक घसीटा।
- कार के नीचे से चिंगारियां निकल रही थीं, जिससे आसपास के लोग घबराए और दहशत में आ गए
- कार ने कई और वाहनों को भी टक्कर मारी, जिससे सड़क पर अफरातफरी मच गई
बेंगलुरु की सड़क पर 24 दिसंबर की शाम एक कार का तांडव देखने को मिला. क्रेटा कार ने एक रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और उसे आधा किलोमीटर तक घसीटती हुई ले गई. इस दौरान कार के नीचे से चिंगारी निकली रही थी, जिसे देख लोग दहशत में आ गए. ऐसा बताया जा रहा है कि कार का ड्राइवर नशे में था. बाइक को 500 मीटर तक घसीटने के बाद कार ने कई और वाहनों को भी टक्कर मारी. लोगों ने इस नशे में घुत कार ड्राइवर को पहले जमकर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया.
बेंगलुरु पुलिस के अनुसार, यह घटना शाम करीब 7:15 बजे हुई, जब रोहित एस, जो सुमनहल्ली फ्लाईओवर से नागरभावी सर्कल की ओर रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल से जा रहे थे. स्वाथवा अपार्टमेंट के पास पीछे से बाइक में एक क्रेटा कार ने टक्कर मार दी. आरोपी श्रीनिवासा के.वी. (38), क्रेटा कार चला रहे थे, जो शराब के नशे में थे. नशे में वह तेज गति से लापरवाही से कार चला रहे थे. कार की स्पीड इतनी तेज थी कि बाइक से टक्कर लगने के बाद ये रुकी नहीं और बाइक को घसीटते हुए ले गई.
नशे में धुत कार ड्राइवर ने बुलेट को मारी टक्कर, 500 मीटर तक घसीटा
— NDTV India (@ndtvindia) December 26, 2025
बेंगलुरु के रिंग रोड पर नशे में कार चलाने से एक्सीडेंट हो गया, जिसमें एक बाइक सवार घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड बाइक सवार रोहित एस को पीछे से कार ने टक्कर मार दी. आरोपी श्रीनिवास के.वी. कथित तौर पर… pic.twitter.com/VR5t4vVety
बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल की स्पीड इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल को यह लगभग 500 मीटर तक घसीटती रही. इस दौरान कार के नीचे से चिंगारियां निकलने लगीं. ये मंजर देख लोग दशहत में आ गए. कुछ को लगा कि कार में ही तो कहीं आग नहीं लग गई है? इस पूरी घटना को कुछ लोगों ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया.
बाइक को लगभग 500 मीटर तक घसीटने के बाद इस कार ने कई अन्य गाडि़यों को भी टक्कर मारी. कई लोग इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बाइक सवार शख्स को भी गंभीर चोटें आई हैं. मोटरसाइकिल सवार को सीने, पैरों और हाथों में चोटें आईं. वह अभी अस्पताल में भर्ती है.
ये भी पढ़ें :- 'जाको राखा साइयां...' 10वीं मंजिल से गिरा बुजुर्ग, ग्रिल में फंसा, फिर यूं बच गई जान
पुलिस ने बताया कि कार जब टक्कर लगने के बाद आखिरकार रुकी, तो लोगों ने ड्राइवर की जमकर पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने ड्राइवर पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की धारा 281 और 125(ए) के साथ-साथ मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत अपराध संख्या 410/2025 में मामला दर्ज किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं