विज्ञापन

सर्दियों में केला खा सकते हैं या नहीं? जानिए किन लोगों को केला खाने से मिलेंगे जबरदस्त फायदे

Health Benefits of Banana: क्या आप जानते हैं केले खाना आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है? लेकिन क्या इसे सर्दियों में खाना चाहिए या नहीं? आइए जानते हैं...

सर्दियों में केला खा सकते हैं या नहीं? जानिए किन लोगों को केला खाने से मिलेंगे जबरदस्त फायदे
सर्दियों में केला खाना काफी फायदेमंद हो सकता है.

Benefits of Banana: केला एक ऐसा फल है जो आपको पूरे साल बाजार में मिल सकता है. यह फल अपने बेहतरीन पोषक तत्वों के लिए जाना जाता है, लेकिन क्या इसका सेवन आप सर्दियों में कर सकते हैं या नहीं? क्या इसके सेवन से आप सर्दियों में बीमार पर सकते है? क्या आप जानते है केले में किस किस प्रकार के फाइबर है और कैसे ये हमारे लिए मददगार साबित हो सकता है. आज हम इन्हीं सवालों के जवाव तलाश रहे हैं. आइए जानते है केला खाने के फायदे और इसे सर्दियों में खाना कितना सही है.

यह भी पढ़ें: क्या वाकई धनिया का पानी तेजी से वेट लॉस करने में मदद करता है? जानिए आपको बॉडी फैट घटाने के लिए क्या खाना है

सर्दियों में केले खाने के फायदे? | Benefits of Eating Banana In Winter's 

1. इम्यूनिटी को करता है स्ट्रॉन्ग: केले में पाया जाने वाला विटामिन सी ओर विटामिन बी हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है.
2. एनर्जी दे सकता है: पूरे साल तंदुरूस्त रहने के लिए लोग एक्सरसइज का सहारा लेते हैं, जो लोग रेगुलर वर्कआउट करते हैं उनके लिए भी केला काफी फायदेमंद हो सकता है.
3. हड्डियों के मजबूती के लिए फायदेमंद: केले में पाए जाने वाले कैल्शियम ओर मिनरल्स हमारी हड्डियों को मजबूत बनाते हैं खासकर बुजुर्गों को जिन्हें ठंड में हड्डियों के दर्द की समस्याए रहती हैं.
4. पचान तंत्र के लिए लाभकारी: सर्दियों में हमें भूख ज्यादा लगती है, जिसके कारण हम कभी कभी ज्यादा खाना या बाहर बिकने वाले फास्ट फूड खा लेते हैं, केले में पाया जाने वाला प्रोबायोटिक्स हमें खाना पचाने में काफी मदद करता है.
5. हार्ट के लिए फायदेमंद: केले में फाइबर भरपूर मात्र में पाया जाता है जो ठंड में होने वाली हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से राहत दिलाने मे काफी मददगार साबित होता है.

यह भी पढ़ें: यूरिक एसिड बढ़ने पर इन अंगों में होता है सबसे ज्यादा दर्द और सूजन, क्या आप जानते हैं हाई यूरिक एसिड के डरावने लक्षण?

आखिर में, केले में फाइबर, पोटैशियम, कैल्शियम, सोडियम, आयरन और विटामिन सी जैसे कई जरूरी तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मदद कर सकते हैं. ये हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है तो ये केवल एक अफवाह है की आप इसे ठंड मे नहीं खा सकते हैं. बहरहाल, आपको अगर सर्दी या ठंड जल्दी लगने की समस्या है तो केले को खाने का समय बदल सकते हैं. आप इसे दोपहर में खा सकते हैं.

Lungs Importance: सांस लेने से परे फेफड़े करते हैं ये अद्भुत काम जो आप नहीं जानते होंगे

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: