विज्ञापन

मलावी में एमपॉक्स के छठे मामले की पुष्टि, मरीज को बुखार, थकान, सांस लेने में हो रही थी तकलीफ

मलावी पब्लिक हेल्थ इंस्टीट्यूट (पीएचआईएम) ने गुरुवार को अपडेट जारी करते हुए कहा कि नया मामला राजधानी लिलोंग्वे के एक 18 वर्षीय छात्र का है.

मलावी में एमपॉक्स के छठे मामले की पुष्टि, मरीज को बुखार, थकान, सांस लेने में हो रही थी तकलीफ
लक्षण दिखने के बाद बुधवार को लोकल हेल्थ सेंटर में मरीज सैम्पल लिए गए थे.

मलावी में एमपॉक्स का एक और मामला सामने आया है. नए मामले के सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 6 हो गई है. मलावी पब्लिक हेल्थ इंस्टीट्यूट (पीएचआईएम) ने गुरुवार को अपडेट जारी करते हुए कहा कि नया मामला राजधानी लिलोंग्वे के एक 18 वर्षीय छात्र का है. पीएचआईएम के अनुसार, मरीज को बुखार, थकान, सांस लेने में तकलीफ और त्वचा पर लाल चकते जैसे लक्षण दिखने के बाद बुधवार को लोकल हेल्थ सेंटर में उसके सैम्पल लिए गए थे. सैम्पल की जांच में एमपॉक्स की पुष्टि हुई. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, एक दिन पहले तीन मामलों की पुष्टि होने के बाद, मलावी ने 17 अप्रैल को एमपॉक्स प्रकोप की घोषणा कर दी थी.

यह भी पढ़ें: किन लोगों को नहीं पीनी चाहिए तुलसी की चाय? जान लें वर्ना हो सकती है दिक्कत

एमपॉक्स एक संक्रामक बीमारी

डब्ल्यूएचओ के अनुसार, एमपॉक्स एक संक्रामक बीमारी है जो दर्दनाक चकते, लिम्फ नोड्स में सूजन, बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, पीठ दर्द और कमजोरी पैदा कर सकती है. ज्यादा लोग पूरी तरह से ठीक हो जाते हैं, लेकिन कुछ लोग गंभीर रूप से बीमार हो सकते हैं.

एमपॉक्स मुख्य रूप से किसी संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क से फैलता है, जिसमें घर के सदस्य भी शामिल हैं. निकट संपर्क में त्वचा से त्वचा, मुंह से मुंह या मुंह से त्वचा का संपर्क शामिल है. इसके अलावा, किसी संक्रमित व्यक्ति के आमने-सामने होने, जैसे बात करने या एक-दूसरे के पास सांस लेने से भी यह फैल सकता है.

एमपॉक्स के लक्षण और संकेत आमतौर पर एक हफ्ते के भीतर शुरू हो जाते हैं, लेकिन संपर्क के 1-21 दिन बाद भी शुरू हो सकते हैं. लक्षण आमतौर पर 2-4 हफ्ते तक रहते हैं, लेकिन कमजोर इम्यूनिटी वाले व्यक्ति में ये लक्षण लंबे समय तक रह सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 5 चीजें सिकोड़ रही हैं आपकी नसें, खून बहने में आती है रुकावट, हार्ट अटैक का बढ़ रहा खतरा

कुछ लोगों के लिए एमपॉक्स का पहला लक्षण चकते हैं, जबकि अन्य लोगों को पहले बुखार, मांसपेशियों में दर्द या गले में खराश हो सकती है.

एमपॉक्स दाने अक्सर चेहरे पर शुरू होते हैं और पूरे शरीर में फैल जाते हैं, हाथों की हथेलियों और पैरों के तलवों तक फैल जाते हैं. यह शरीर के अन्य हिस्सों पर भी शुरू हो सकता है जहां संपर्क होता है, जैसे कि जननांग. यह एक सपाट घाव के रूप में शुरू होता है, जो लिक्विड से भरे छाले में विकसित होता है जो खुजली या दर्द कर सकता है. जैसे-जैसे दाने ठीक होते हैं, घाव सूख जाते हैं, पपड़ी बन जाते हैं और गिर जाते है.

Watch Video: Male Infertility क्या है? पुरुष बांझपन के लक्षण, कारण और इलाज, जानें सब कुछ

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: