
Lifestyle Changes For Fatigue: कुछ रोजमर्रा की आदतें आपको हमेशा थका हुआ महसूस करा सकती हैं. खराब स्लीप हइजीन और डिहाइड्रेशन से लेकर स्क्रीन पर बहुत ज्यादा समय बिताने और खाना छोड़ने तक, रोजमर्रा की छोटी-छोटी आदतें अक्सर लगातार थकान का कारण बनती हैं. समय के साथ ये आदतें आपके शरीर के नेचुरल एनर्जी साइकिल, हार्मोन लेवल और मेंटल क्लियरिटी में बाधा डाल सकती हैं. लाइफस्टाइल की वजह से होने वाली थकान को अक्सर रोका और ठीक किया जा सकता है. इस लेख में, हम कुछ आसान बदलावों की लिस्ट दे रहे हैं जिन्हें आप आज ही अपने रूटीन में शामिल कर सकते हैं अगर आपको हर समय थकान महसूस होती है.
हर समय थकान महसूस हो तो लाइफस्टाइल में करें ये बदलाव
1. अपनी नींद का समय ठीक करें
सोने का समय और देर रात तक किताबें पढ़ने से आपकी सर्कैडियन लय बिगड़ सकती है. वीकेंड में भी, रोज़ाना एक ही समय पर सोने और जागने की कोशिश करें. 7-9 घंटे की निर्बाध नींद का टारगेटय रखें और सोने से कम से कम 30 मिनट पहले स्क्रीन का इस्तेमाल कम करें.
यह भी पढ़ें: पेट की गंदगी के लिए काल है आपके किचन में मौजूद ये मसाला, बस इस तरीके से करें इस्तेमाल
2. पानी पीना शुरू करें
कई लोग अपने दिन की शुरुआत निर्जल अवस्था में करते हैं, जिससे सुस्ती और सिरदर्द हो सकता है. जागने के तुरंत बाद एक गिलास पानी पिएं और दिन भर धीरे-धीरे पीते रहें. डिहाइड्रेशन लगातार थकान का एक आम लेकिन अनदेखा कारण है.
3. नाश्ता न छोड़ें
अपना फर्स्ट मील छोड़ने या स्वीट सीरियल्स खाने से बाद में ब्लड शुगर लेवल कम हो सकता है. कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और हेल्दी फैट से भरपूर पौष्टिक नाश्ता निरंतर एनर्जी प्रदान करता है और दिन भर के लिए आपके मेटाबॉलिज्म को गति देता है.
4. एक्टिव रहें
एक्टिव न रहने से लगातार थकान हो सकती है. रोजाना सिर्फ़ 20-30 मिनट की एक्टिविटी, जैसे तेज चलना, स्ट्रेचिंग या हल्का योग, एनर्जी बढ़ा सकती है, मूड बेहतर कर सकती है और ब्रेन व मांसपेशियों में ब्लड फ्लो को बेहतर बना सकती है.
5. दोपहर के बाद कैफीन का सेवन कम करें
दोपहर में जागते रहने के लिए कॉफ़ी पर निर्भर रहना रात की नींद में खलल डाल सकता है. दोपहर 2 बजे के बाद कैफीन का सेवन सीमित करें और अपनी स्लिप साइकिल को रिस्ट्रिक्ट किए बिना सतर्क रहने के लिए हर्बल चाय या इन्फ्यूज़्ड पानी पर स्विच करने का प्रयास करें.
यह भी पढ़ें: सोते टाइम अपनाएं ये 3 स्किन केयर हैबिट्स, सुबह दिखने लगेगा निखार, शीशे में देख हो जाएंगे खुश
6. शुगर और प्रोसेस्ड फूड्स का सेवन कम करें
प्रोसेस्ड फूड्स से बार-बार शुगर की मात्रा बढ़ने से एनर्जी में कमी आ सकती है. स्टेबल एनर्जी लेवल बनाए रखने और "दोपहर की सुस्ती" से बचने के लिए फल, सब्ज़ियां, साबुत अनाज और नट्स जैसे फूड्स खाएं.
7. अपने स्क्रीन टाइम पर ध्यान दें
खासकर रात में स्क्रीन के ज्यादा संपर्क में रहने से आपके मेलाटोनिन लेवल पर असर पड़ सकता है और नींद में खलल पड़ सकता है. नीली रोशनी वाले पिल्टर का इस्तेमाल करें, नियमित ब्रेक लें (जैसे 20-20-20 नियम) और सोने से पहले स्क्रीन का इस्तेमाल कम करें.
8. छोटे ब्रेक लें
मानसिक थकान अक्सर शारीरिक थकान का रूप ले लेती है. हर 60-90 मिनट में अपने कामों से दूर हटें, स्ट्रेच करें, गहरी सांस लें या मानसिक रूप से तरोताज़ा होने और तरोताज़ा होने के लिए कुछ आनंददायक करें.
यह भी पढ़ें: घी में अश्वगंधा मिलाकर खाने से जो होगा आपने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा ऐसा कमाल, जानिए गजब के फायदे
9. रोजाना थोड़ी धूप लें
नेचुरल लाइट आपकी इंटरनल क्ल घड़ी को नियंत्रित करने में मदद करता है और विटामिन डी के लेवल को बढ़ाता है, जो एनर्जी बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाता है. रोजाना कम से कम 15-30 मिनट बाहर बिताने की कोशिश करें, खासकर सुबह के समय.
How to Control Constipation: गैस, अपच, अफारा, कब्ज के घरेलू नुस्खे
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं