विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2022

Skin Care: चमकदार त्वचा और मजबूत बालों के लिए रामबाण माने जाते हैं ये 4 फूल, गुलाब ही नहीं कुछ औप भी हैं कमाल

Flowers For Skin Care: ये फूल त्वचा और बालों को चमकदार बनाएंगे. इन फूलों को त्वचा पर लगाने से त्वचा संबंधी कई समस्याएं भी दूर हो जाती हैं. यहां जानें ऐसे ही 5 फूलों के बारे में जो त्वचा और बालों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं.

Skin Care: चमकदार त्वचा और मजबूत बालों के लिए रामबाण माने जाते हैं ये 4 फूल, गुलाब ही नहीं कुछ औप भी हैं कमाल
Beauty Tips: ये फूल त्वचा और बालों को चमकदार बनाने में मदद करेंगे.

Skin Care Tips: फूल न केवल देखने में सुंदर होते हैं, बल्कि वे आपको सुंदर दिखने में भी मदद कर सकते हैं. ऐसे कई फूल हैं जो त्वचा के साथ-साथ बालों के लिए भी फायदेमंद होते हैं. इसलिए त्वचा और बालों पर केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की बजाय आप इन प्राकृतिक फूलों का ही इस्तेमाल करें.ये फूल त्वचा और बालों को चमकदार बनाएंगे. इसके अलावा सिर्फ इन फूलों के इस्तेमाल से त्वचा की कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है. यहां जानें ऐसे ही 5 फूलों के बारे में जो त्वचा और बालों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं.

त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद फूल | Flowers Beneficial For Skin And Hair

1) गुलाब

आप गुलाब की पंखुड़ियों से फेस पैक बना सकते हैं और गुलाब जल भी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसका उपयोग सुंदरता बढ़ाने, त्वचा को मॉइस्चराइज करने और त्वचा को चमकदार और ऑयल फ्री बनाने में मदद करने के लिए किया जाता है. गुलाब जल को फेस मास्क पर स्प्रे करके लगाया जा सकता है. वहीं इसे बालों में लगाएं, गुलाब की पंखुड़ियों को तोड़कर कुछ देर पानी में उबालें. अब इस पानी का इस्तेमाल बाल धोते समय करें. इससे बाल पूरे दिन चमकदार और सुगंधित रहेंगे.

सर्दियों में डायबिटीज और हार्ट को हेल्दी रखने के लिए खाएं ये एक नट्स, जानें और भी गजब फायदे

2) हिबिस्कुस

गुड़हल त्वचा और बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. गुड़हल के फूल को त्वचा पर लगाने के लिए इसे फेस मास्क में मिलाकर टोनर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. गुड़हल का फूल त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करता है और त्वचा से कील-मुंहासों और दाग-धब्बों को दूर करता है. बालों पर गुड़हल के फूलों का प्रयोग करने के लिए इसके पाउडर को शैंपू में मिलाकर इसका अर्क लगाया जा सकता है. गुड़हल को बालों में लगाने से बालों का झड़ना और समय से पहले बाल सफेद होने की समस्या से छुटकारा मिलता है.

k2k0s5fo

Photo Credit: iStock

3) केमेलिया

केमेलिया का फूल त्वचा को मॉइश्चराइज करता है और त्वचा को चमकदार बनाता है. यह फूल त्वचा से पिगमेंटेशन, रूखापन और पिंपल्स जैसी समस्याओं को दूर करता है. इसके फूलों को त्वचा पर टोनर, सीरम और मॉइस्चराइजर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. इन फूलों को बालों में लगाने के लिए इन फूलों को सुखाकर इनका पाउडर बना लें और हेयर मास्क से इन्हें मिला लें.

सावधान! अगर आप ही रोज नाश्ते में खाते हैं वाइट ब्रेड तो सेहत को हो सकते हैं ये नुकसान

4) केलैन्डयुला

त्वचा पर कैलेंडुला का इस्तेमाल करने के लिए इसकी पंखुड़ियों को पीसकर पेस्ट बना लें या फिर कैलेंडुला का टोनर बनाकर त्वचा पर लगाएं. इसके इस्तेमाल से त्वचा पर होने वाले दाग-धब्बों, खुजली और एलर्जी से राहत मिलेगी. आप जैतून के तेल या नारियल के तेल में कैलेंडुला के फूलों को गर्म करके कैलेंडुला का तेल बना सकते हैं. इस तेल से बालों की मसाज करें या फिर इसे मॉइश्चराइजर की तरह त्वचा पर लगाएं. यह तेल बालों की ग्रोथ में मदद करेगा और त्वचा को चिकना बनाएगा.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com