Cashew Nuts Benefits: रोजाना एक मुठ्ठी सूखे मेवे खाने से अनगिनत लाभ हो सकते हैं. डायबिटीज में कई तरह के फूड्स खाने की सलाह दी जाती है, लेकिन कुछ नट्स हैं जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में वाकई कमाल कर सकते हैं. यहां एक ऐसे ही नट के बारे में बताया गया है जो सर्दियों में डायबिटीज डाइट का हिस्सा बन सकता है. काजू एक ऐसा ड्राई फ्रूट है, जिसे सेहत के लिए बहुत गुणकारी माना जाता है. काजू को कई रेसिपीज में स्वाद को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इतना ही नहीं काजू से कई तरह की डिशेज भी बनाई जाती हैं. असल में काजू में प्रोटीन, खनिज, आयरन, फाइबर, फोलेट, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, सेलेनियम, एंटी-ऑक्सीडेंट, मिनरल और विटामिन के गुण पाए जाते है. काजू के सेवन से दिल को दुरुस्त रखा जा सकता है. यहां जानें ये नट कैसे डायबिटीज में फायदा दे सकता है.
काजू का सेवन करने के फायदे | Benefits of consuming cashew nuts
1. डायबिटीज में मददगार
काजू में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो रक्त में मौजूद ग्लूकोज को स्टैबलाइज करने में मदद कर सकता है. डायबिटीज मरीजों के लिए काजू का सेवन फायदेमंद हो सकता है.
सावधान! अगर आप ही रोज नाश्ते में खाते हैं वाइट ब्रेड तो सेहत को हो सकते हैं ये नुकसान
2. दिल के लिए फायदेमंद
काजू को दिल की सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. काजू में कई पोषक तत्व और मोनो-सैचुरेटेड फैट पाया जाता है, जो दिल को हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं.
3. स्किन के लिए लाभकारी
काजू को स्किन के लिए फायदेमंद माना जाता है. काजू में विटामिन ई और एंटी-ऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा को कई समस्याओं से बचाने में मदद कर सकते हैं.
50 की उम्र में पाना है 25 साल जैसा ग्लो, तो फॉलो करें ये टिप्स
4. मेमोरी को देता है बढ़ावा
काजू विटामिन बी का खजाना है. विटामिन बी को मेमोरी के लिए अच्छा माना जाता है. काजू के सेवन से मेमोरी को तेज किया जा सकता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं