विज्ञापन

किन लोगों को नहीं पीना चाहिए सुबह खाली पेट पानी? जानिए एक्सपर्ट ने क्या कहा

Empty Stomach Water Side Effects: सुबह उठकर सबसे पहले खुद को हाइड्रेट करने के लिए डॉक्टर भी सिफारिश करते हैं. लेकिन, खाली पेट या बासी मुंह पानी किन लोगों को नहीं पीना चाहिए? आइए जानते हैं.

किन लोगों को नहीं पीना चाहिए सुबह खाली पेट पानी? जानिए एक्सपर्ट ने क्या कहा
How To Drink Water: किन लोगों को बासी मुंह पानी पीने से बचना चाहिए.

Empty Stomach Water Side Effects: स्वस्थ रहने के लिए हमारी दादी-नानी और घर के बड़े बुजुर्गों द्वारा बताए गए तौर तरीके आज भी उतने ही कारगर है. इन परंपराओं को साइंटिफिक नजरिए से समझने और लोगों तक आसान भाषा में पहुंचाने का काम CPU-PSI सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन, योग एंड संस्कार के डायरेक्टर  प्रो. राम अवतार. सुबह खाली पेट या बासी मुंह पानी पीने की आदत को सबसे अच्छा माना जाता है, जो सेहत को कई कमाल के लाभ देती है. लेकिन, क्या यह आदत सभी के लिए सुरक्षित है? इस सवाल का जवाब देते हुए प्रो. राम अवतार ने NDTV को बताया कि कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें खाली पेट पानी पीने से पहले खास सावधानी बरतनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- डायबिटीज-कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों से लड़ने में मददगार हैं ये छोटे बीज, जान लें सेवन का सही तरीका

किन लोगों को बासी मुंह पानी नहीं पीना चाहिए?- (Who Should Not Drink Water On an Empty Stomach?)

प्रो. राम अवतार के मुताबिक, अगर किसी व्यक्ति को मुंह या दांतों से जुड़ी बीमारियां हैं, तो उसे सीधे खाली पेट पानी पीने से बचना चाहिए. इन बीमारियों में शामिल हैं: पायरिया (मसूड़ों का रोग), मुंह के अल्सर और मुंह का कैंसर.

उन्होंने समझाया कि इन बीमारियों के दौरान मुंह में मौजूद लार (सलाइवा) में हानिकारक तत्व और संक्रमण पनप सकते हैं. अगर ऐसे लोग सुबह उठते ही पानी पीते हैं और पानी के साथ लार को सीधे निगल लेते हैं, तो हानिकारक तत्व शरीर के भीतर जा सकते हैं.

इन परिस्थितियों में क्या करना चाहिए?

प्रो. राम अवतार सलाह देते हैं कि ऐसे लोगों को पानी पीने से पहले अच्छी तरह कुल्ला करना चाहिए. कुल्ला करने से मुंह के भीतर मौजूद बैक्टीरिया और टॉक्सिन बाहर निकल जाते हैं और पानी पीना सुरक्षित हो जाता है.

ये भी पढ़ें- मेथी के बीजों का इस तरह करेंगे इस्तेमाल, तो इन 5 स्वास्थ्य समस्याओं का जड़ से होगा समाधान

सामान्य परिस्थितियों में लार का निगलना क्या सही है?

स्वस्थ लोगों के लिए लार को कुल्ला करके बाहर निकालने की बजाय निगलना बेहतर होता है. उन्होंने बताया कि इसमें मौजूद एंजाइम पाचन प्रक्रिया को सुचारू बनाते हैं और शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करते हैं. इसलिए अनावश्यक रूप से लार थूकना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है.

छोटी आदतें, बड़े स्वास्थ्य लाभ-

प्रो. राम अवतार का मानना है कि छोटी-छोटी सावधानियां हमें बड़ी बीमारियों से बचा सकती हैं. सही तरीके से खाली पेट पानी पीने और मुंह की स्वच्छता का ध्यान रखने से हमारा संपूर्ण स्वास्थ्य बेहतर हो सकता है.

Gurudev Sri Sri Ravi Shankar Podcast: Stress, Anxiety, Relationship | तनाव कैसे दूर करें

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com