Oats vs Dalia: ओट्स और दलिया में क्या है ज्यादा फायदेमंद? यहां जानें दोनों में अंतर

Oats vs Dalia: अगर आप भी इस बात को लेकर परेशान हैं कि ओट्स और दलिया इन दोनों में ज्यादा क्या हेल्दी है तो यहां जानें.

Oats vs Dalia: ओट्स और दलिया में क्या है ज्यादा फायदेमंद? यहां जानें दोनों में अंतर

Oats vs Dalia: ओट्स और दलिया में क्या ज्यादा फायदेमंद.

Oats vs Dalia: ब्रेकफास्ट हमारे दिन का सबसे जरूरी मील माना जाता है. हममें से ज्यादातर लोग ब्रेकफास्ट में हेल्दी चीजों को शामिल करना पसंद करते हैं. आजकल फिटनेस फ्रीक्स अपने आपको हेल्दी रखने और वजन को मेंटेन रखने के लिए ओट्स और दलिया जैसे हेल्दी ऑप्शन को चुनना पसंद करते हैं. लेकिन बात जब ज्यादा हेल्दी की हो तो इन दोनों में भी कंफ्यूजन हो जाता है कि किसे चुने. दरअसल कई लोगों को ओट्स और दलिया में क्या ज्यादा हेल्दी है इस चीज को लेकर कंफ्यूजन रहता है. अगर आप भी इसी बात को लेकर परेशान हैं कि इन दोनों में ज्यादा क्या हेल्दी है और किसे डाइट में शामिल करना चाहिए तो चलिए जानते हैं ओट्स और दलिया में क्या ज्यादा हेल्दी है.

ओट्स में पोषक तत्व- Oats Nutrition Facts:

ओट्स को एवेना सैटिवा के रूप में भी जाना जाता है. अगर बात करें पोषक तत्वों कि तो इसमें फैट, कैलोरी, कैल्शियम, प्रोटीन, फाइबर और कार्बोहाइट्रेट पाया जाता है. इसके अलावा ओट्स में आयरन, मैग्नीशियम, पोटेशियम और जिंक भी पाया जाता है.

ये भी पढ़ें-  गुड़ और शक्कर में क्या है सेहत के लिए ज्यादा अच्छा? जानें क्या है एक्सपर्ट का कहना

Latest and Breaking News on NDTV

दलिया में पोषक तत्व- Dalia Nutrition Facts:

दलिया में प्रोटीन, हेल्दी फैट, फाइबर, थियामिन, जिंक, सेलेनियम, नियासिन, फास्फोरस, मैग्नीशियम, फोलेट, सोडियम, पोटैशियम, आयरन और मैंगनीज जैसे गुण पाए जाते हैं जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार हैं.

ओट्स के फायदे- Health Benefits Of Oats:

अगर आप वजन घटाना चाहते हैं, तो ओट्स खाना फायदेमंद हो सकता है. ओट्स को स्किन के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है. ओट्स के सेवन से कब्ज जैसी परेशानी को दूर करने में मदद मिल सकती है.

दलिया के फायदे- Health Benefits Of Dalia

ओट्स की तरह के सेवन से भी कब्ज की समस्या को दूर करने में मदद मिल सकती है. क्योंकि इसमें फाइबर अच्छी मात्रा में पाया जाता है. दलिया के सेवन से भी वजन को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है.

ओट्स और दलिया में क्या ज्यादा फायदेमंद- Which is Better Dalia or Oats

वैसे तो ओट्स और दलिया दोनों ही सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं. अगर पोषक तत्वों की बात करें, तो ओट्स में अधिक पाए जाते हैं. इसलिए ओट्स को दलिया से अधिक फायदेमंद कहा जा सकता है.

Benefits of Cashew in Hindi | काजू खाने के फायदे, हेल्‍दी हार्ट, ग्‍लोइंग स्‍किन व होंगे और कई लाभ



Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)