विज्ञापन

खाली पेट तली हुई चीजें खाने से क्या होता है? जान लें नुकसान जो आपने कभी सोचे भी नहीं होंगे

Is Fried Food Harmful on Empty Stomach: तली हुई चीजें स्वाद में जरूर अच्छी लगती हैं, लेकिन खाली पेट इनका सेवन करने से शरीर में कई तरह की समस्याएं जन्म ले सकती हैं. आइए जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है और इससे बचने के लिए क्या करना चाहिए.

खाली पेट तली हुई चीजें खाने से क्या होता है? जान लें नुकसान जो आपने कभी सोचे भी नहीं होंगे
Empty Stomach Fried Food: खाली पेट तली हुई चीजों का सेवन कई तरह की समस्याएं दे सकता है.

Is Fried Food Harmful on Empty Stomach: सुबह का समय शरीर के लिए सबसे सेंसिटिव होता है. रातभर का उपवास टूटता है और पेट पूरी तरह खाली होता है. ऐसे में जो भी चीज हम खाते हैं, उसका असर सीधा हमारे पाचन तंत्र और पूरे शरीर पर पड़ता है. कई लोग सुबह उठते ही समोसा, कचौड़ी, पूड़ी, पकोड़ी जैसी तली हुई चीजें खाने की आदत बना लेते हैं, जो सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक है. तली हुई चीजें स्वाद में जरूर अच्छी लगती हैं, लेकिन खाली पेट इनका सेवन करने से शरीर में कई तरह की समस्याएं जन्म ले सकती हैं. आइए जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है और इससे बचने के लिए क्या करना चाहिए.

खाली पेट तली हुई चीजें खाने के नुकसान (Side Effects of Eating Fried Foods on an Empty Stomach)

1. पाचन तंत्र पर भारी असर

खाली पेट तली हुई चीजें खाने से पेट में एसिड का स्तर अचानक बढ़ जाता है. इससे एसिडिटी, गैस, पेट दर्द और जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं. तली हुई चीजें भारी होती हैं और खाली पेट उन्हें पचाना मुश्किल होता है.

ये भी पढ़ें: रोज सुबह खाली पेट पिएं इस चीज का पानी, शरीर में दिखेंगे ये 7 हैरान करने वाले बदलाव

2. ब्लड शुगर में असंतुलन

तली हुई चीजों में रिफाइंड कार्ब्स और ट्रांस फैट होते हैं, जो ब्लड शुगर को अचानक बढ़ा सकते हैं. इससे थकान, चक्कर और मूड स्विंग जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

3. कोलेस्ट्रॉल और दिल की बीमारी का खतरा

खाली पेट तेल में तली चीजें खाने से LDL (बुरा कोलेस्ट्रॉल) बढ़ता है. इससे हाई ब्लड प्रेशर, दिल की धड़कन तेज होना और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ सकता है.

4. हॉर्मोनल असंतुलन

सुबह शरीर का कोर्टिसोल लेवल (तनाव हार्मोन) पहले से ही हाई होता है. तली चीजें इस लेवल को और बढ़ा सकती हैं, जिससे तनाव, अनिद्रा और स्किन प्रॉब्लम्स हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें: कप्यूटर पर रोज करते हैं 8 घंटे काम, हेल्दी रहने के लिए खाते हैं ज्वार, जान लें इसे पचाने में कितना समय लेगा शरीर

5. स्किन और बालों पर असर

तली चीजों में मौजूद ट्रांस फैट और ऑक्सीडेटिव तत्व स्किन को डल बना देते हैं. इससे मुंहासे, झुर्रियां और बाल झड़ने की समस्या हो सकती है.

क्यों होता है ऐसा?

  • खाली पेट शरीर की एब्जॉर्प्शन क्षमता सबसे ज्यादा होती है.
  • जो भी चीज खाते हैं, उसका असर सीधा ब्लड स्ट्रीम में जाता है.
  • तली चीजों में पोषण कम और नुकसानदायक तत्व ज्यादा होते हैं, जो शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं.

क्या करें बचाव के लिए?

  • सुबह उठकर सबसे पहले गुनगुना पानी या नींबू पानी पिएं.
  • फल, भीगे बादाम, ओट्स या आंवला जैसी हल्की और पोषण वाली चीजें खाएं.
  • तली चीजें अगर खानी ही हों, तो दोपहर के भोजन में शामिल करें, जब पाचन तंत्र सक्रिय होता है.
  • घर का बना खाना और कम तेल में बनी चीजें प्राथमिकता दें.

खाली पेट तली हुई चीजें खाना एक आदत नहीं, बल्कि सेहत के लिए खतरा है. यह न केवल पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि दिल, दिमाग और स्किन पर भी बुरा असर डालती हैं.

Gurudev Sri Sri Ravi Shankar: Stress, Anxiety, से लेकर Relationship, Spirituality तक हर बात

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com