विज्ञापन

रोज सुबह खाली पेट पिएं इस चीज का पानी, शरीर में दिखेंगे ये 7 हैरान करने वाले बदलाव

Methi Water Benefits | Methi Pani Ke Fayde: अगर रोज सुबह खाली पेट मेथी के बीजों का पानी पिया जाय तो जितना आप सोच सकते हैं उससे भी कहीं ज्यादा मिल सकता है. आइए जानते हैं इस पानी को डेली पीने से क्या होता है.

रोज सुबह खाली पेट पिएं इस चीज का पानी, शरीर में दिखेंगे ये 7 हैरान करने वाले बदलाव
Methi Water Benefits: आयुर्वेद में इसे एक चमत्कारी औषधि माना गया है.

Methi Water on Empty Stomach Benefits: हम वैसे ही दिखते हैं जैसे खाते-पीते हैं. सबसे ज्यादा प्रभाव खाली पेट ली जाने वाली चीजों से पड़ता है. आप सुबह खाली पेट किन चीजों का सेवन कर रहे हैं ये सबसे ज्यादा मायने रखता है. हमारे किचन में कई ऐसी चीजें होती हैं जो औषधीय गुणों से भरपूर होती हैं, लेकिन हम उन्हें नजरअंदाज कर देते हैं. ऐसी ही एक चीज है मेथी के बीज. आमतौर पर इसका इस्तेमाल सब्जियों और अचार में तड़का लगाने के लिए किया जाता है, लेकिन आयुर्वेद में इसे एक चमत्कारी औषधि माना गया है. अगर आप रोज सुबह खाली पेट मेथी के बीज का पानी पीते हैं तो यह आपकी सेहत में कई चौंकाने वाले बदलाव ला सकता है. यह न केवल पाचन को बेहतर बनाता है, बल्कि वजन घटाने से लेकर शुगर कंट्रोल तक में मदद करता है. आइए जानते हैं इसके 7 जबरदस्त फायदे और इसे पीने का सही तरीका.

ये भी पढ़ें: डायबिटीज में ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के 7 देसी कारगर नुस्खे, बिना दवा के दिखेगा गजब का असर

मेथी पानी कैसे बनाएं? (How To Make Methi Water)

  • रात को 1 चम्मच मेथी के बीज (फेनुग्रीक सीड्स) एक गिलास पानी में भिगो दें.
  • सुबह उठकर बीजों को छान लें और खाली पेट यह पानी पी लें.
  • चाहें तो बीजों को चबाकर भी खा सकते हैं.

 खाली पेट मेथी के बीजों का पानी पीने के गजब फायदे (Fenugreek Seed Water Benefits | Methi Ka Pani Peene Ke Fayde)

1. ब्लड शुगर कंट्रोल करता है

अगर आपको डायबिटीज है और हाई ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करना चाहते हैं, तो मेथी के बीज में घुलनशील फाइबर होता है जो कार्बोहाइड्रेट के अवशोषण को धीमा करता है. इससे ब्लड शुगर धीरे-धीरे बढ़ता है, जो डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद है. यह इंसुलिन की संवेदनशीलता को भी बेहतर बनाता है.

ये भी पढ़ें: रात का खाना खाने के बाद क्यों फूल जाता है पेट? जान जाएंगे तो आज से ही बंद कर देंगे ये काम करना

Latest and Breaking News on NDTV

2. वजन घटाने में मददगार

मेथी पानी भूख को कंट्रोल करता है और मेटाबॉलिज्म को तेज करता है. इसमें मौजूद फाइबर पेट को लंबे समय तक भरा रखता है, जिससे ओवरईटिंग नहीं होती. यह फैट बर्निंग प्रोसेस को भी बढ़ावा देता है.

3. पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है

मेथी के बीज में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो पाचन को बेहतर बनाते हैं. कब्ज, गैस और एसिडिटी जैसी समस्याओं में राहत मिलती है. यह आंतों की सफाई में भी मदद करता है.

4. कोलेस्ट्रॉल को करता है कम

मेथी पानी शरीर में LDL (खराब कोलेस्ट्रॉल) को कम करता है और HDL (अच्छा कोलेस्ट्रॉल) बढ़ाता है. इससे दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है. यह ब्लड प्रेशर को भी संतुलित रखता है.

ये भी पढ़ें: सौ रोगों की एक दवा है ये आयुर्वेदिक औषधि, बस जान लीजिए पीपली का सेवन करने का सही तरीका

5. त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद

मेथी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को ग्लोइंग और बालों को मजबूत बनाते हैं. ये मुंहासे, झुर्रियां और डैंड्रफ जैसी समस्याओं में राहत देती है. बालों का झड़ना कम होता है और बालों की ग्रोथ को बेहतर के लिए भी फायदेमंद है.

Latest and Breaking News on NDTV

6. हार्मोनल बैलेंस में सहायक

मेथी का पानी खासकर महिलाओं के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है.  यह पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द और क्रैम्प्स से राहत दिलाकर पीरियड्स को रेगुलेट करने में मदद करता है. मेनोपॉज़ के लक्षणों को भी कंट्रोल करता है.

7. इम्यूनिटी को करता है मजबूत

मेथी के बीज में आयरन, मैग्नीशियम और विटामिन सी जैसे पोषक तत्व होते हैं जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं. यह मौसमी बीमारियों से बचाव करता है और शरीर को अंदर से मजबूत बनाता है.

ये भी पढ़ें: क्या वाकई दूध पीने से हड्डियां मजबूत होती हैं? जानिए ये सच या भ्रम

इन बातों का रखें खास ख्याल:

  • मेथी पानी का सेवन सीमित मात्रा में करें. दिन में एक बार पर्याप्त है.
  • गर्भवती महिलाएं या कोई खास दवा लेने वाले लोग डॉक्टर से सलाह लेकर ही इसका सेवन करें.
  • ज्यादा मात्रा में सेवन से पेट में जलन या दस्त हो सकते हैं.

रोज सुबह खाली पेट मेथी के बीज का पानी पीना एक छोटा सा काम है, लेकिन इसके फायदे बड़े हैं. यह शरीर को अंदर से डिटॉक्स करता है, पाचन सुधारता है, शुगर और वजन कंट्रोल करता है और इम्यूनिटी को बूस्ट करता है.

Gurudev Sri Sri Ravi Shankar: Stress, Anxiety, से लेकर Relationship, Spirituality तक हर बात

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com