
यह वीडियो देख कर आपको प्रिंस हैरी पर तो प्यार आएगा ही समोसे के लिए भी मन ललचा जाएगा.
'मुझे अगर कहीं वह शख्स मिल जाए जिसने पहली बार समोसा (Samosa) बनाया था, तो उसके हाथों को चूम लूं...' और इस बात का भी पूरा यकीन है कि ऐसी ही तमन्ना और बहुत से दिलों में फल-फूल रही है... आखिर समोसा होता ही इतना लाजवाब है. ऊपर से करारा अंदर से नर्म मसालेदार आलू से भरा समोसा देख कर भला किसके मुंह में पानी नहीं आता... आपको स्कूल में 15 अगस्त या 26 जनवरी के प्रोग्राम में रिफ्रेशमेंट में मिलने वाला वो डब्बा याद है जिसमें समोसा हुआ करता था. यकीनन याद होगा... कई बार तो बचपन में घर पर गिनती के समोसे आने पर चोरी छुपके एक समोसा ज्यादा सटक जाना भी किसी अचीवमेंट से कम नहीं होता था... अब ऐसा कौन है जिसे समोसे से प्यार न हो. मनचाहा मिल गया तो ठीक, मनचाहा न मिला तो अक्सर समोसा अपने प्यार में चोरी भी करवा लेता है. अब भले ही वह ब्रिटेन के राजकुमार ही क्यों न हों. जी हां, आपने सही पढ़ा. हाल ही में ब्रिटेन के राजकुमार हैरी (Prince Harry) को एक समारोह से समोसा चुराते हुए देखा गया...
यह भी पढ़ें
दुल्हन की विदाई में ऐसे रोई सहेली कि खौल उठा रिश्तेदारों का खून, VIDEO देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी
VIDEO: एयरपोर्ट पर फैन्स संग सेल्फी खिंचवाती नजर आईं सुहाना खान, लुक देख फैन्स बोले- दीपिका पादुकोण लगने लगी है
शाहरुख खान के साथ वाइफ गौरी खान ने किया डांस, अलाना पांडे की शादी का INSIDE VIDEO देख फैंस भी दे बैठेंगे दिल
Must Try: ये 5 तरह के समोसे और उनकी स्टफिंग मुंह में ला देंगे पानी...
34 साल के ब्रिटेन राजकुमार को एक पार्टी में समोसा चुराते देखा गया. और उससे भी मजेदार ये कि इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप प्रिंस हैरी को बच्चों की तरह समोसे के लिए ललचाते हुए और उसे चलाकी से चुराते हुए देख सकते हैं...
जानें कोफ्ते, पुलाव, हलवा और समोसे का ग्रीस कनेक्शन
हो न हो, यह वीडियो देख कर आपको प्रिंस हैरी पर तो प्यार आएगा ही समोसे के लिए भी मन ललचा जाएगा. एक नजर इस वीडियो पर-
Caught red-handed!
— ITV News (@itvnews) September 20, 2018
Hungry Prince Harry seems to be taking a snack home after attending the 'Together' cookbook launch with Meghan and her mother pic.twitter.com/Uta8EPB5R8
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्रिंस हैरी की पत्नी मेगन मर्केल कहीं और व्यस्त हैं. इसी बीच प्रिंस अपनी प्लेट से कुछ उठा कर अपने पीछे छिपा लेते हैं. और वह हंसते हुए चुपके से इसे लेकर अपनी कार में बैठ जाते हैं.
आलू के साथ समोसा हुआ पुराना, अब ट्राई करें ये 6 लजीज समोसे
World Samosa Day: क्या है समोसा का इतिहास, कहां से और कब भारत में आया समोसा...
यह प्रिंस हैरी की पत्नी मेगन मार्कल की किताब की लॉन्च पार्टी थी. असल में इस समोसे की चोरी के बाद प्रिंस को यह बात समझ आ गई थी कि उनकी चोरी पकड़ी गई है और इसलिए ही वे लोगों को देखकर मुस्कुराए भी. कोई बात नहीं प्रिंस हम आपके मन और जुबान के प्यार को समझ सकते हैं क्योंकि हम भी समोसा और समोसे के स्वाद के प्यार में जो हैं...
और खबरों के लिए क्लिक करें.