
एक टिकाऊ लंचबॉक्स हर किचन में होना चाहिए, चाहे वह ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों या स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए हो. ज्यादातर लोग प्लास्टिक के लंचबॉक्स (Plastic lunchboxes) खरीदते हैं यह जानते हुए कि यह पर्यावरण के लिए और खुद उनकी सेहत के लिए हानिकारक हैं. इसकी वजह है कि प्लास्टिक के लंचबॉक्स गैर-बायोडिग्रेडेबल (Non-biodegradable) होते हैं. ऐसे में प्लास्टिक के लंचबॉक्स का ऑप्शन हम सभी तलाशते हैं. इसके लिए कुछ लोग स्टील तो कुछ लोग कांच के लंचबॉक्स को चुनते हैं. स्टील के लंचबॉक्स जहां गर्म होने की समस्या होती है वहीं कांच के लंचबॉक्स के टूट जाने का डर हमेशा रहता है. आपकी ऐसी ही समस्याओं को दूर करने के लिए एक नया विकल्प लाए हैं मणिपुर (Manipur) स्थित एक फर्म. मणिपुर में चूराचंदपुर शहर (Churachandpur) से बाहर स्थित ज़ोगम बांस वर्क्स ने टिफिन वाहक बनाया है जो पूरी तरह से बांस (bamboo tiffin) से बना है. जरा देखें इसे-
Look at this Bamboo Tiffin carrier made by Zogam Bamboo at Churachandpur, Manipur. Beautiful and innovative design using local resources.
— Sudha Ramen IFS ???????? (@SudhaRamenIFS) July 6, 2020
Use natural products - they are not just attractive, but also eco-friendly and it also supports many to have a livelihood. pic.twitter.com/7OFUpfvvWV
वीडियो को ट्विटर पर सुधा रमेन ने साझा किया, जो एक आईएफएस अधिकारी हैं. इसे ट्विटर पर लगभग 80 हजार बार देखा गया है, और मंच पर 6 हजार से अधिक लाइक्स मिले हैं. वायरल वीडियो सिर्फ 35 सेकंड लंबा था और बांस के टिफिन के कामकाज को दिखाया गया था, जो कि स्टील टिफिन के काफी समान था, जिसे हमने अपने बचपन में बहुत इस्तेमाल किया था. टिफिन में अलग-अलग आकार के तीन अलग-अलग डिब्बे हैं, जो एक दूसरे के ऊपर हैं और फिर ढक्कन के साथ सील कर दिए गए हैं. बांस के टिफिन के दोनों ओर दो पट्टियां थीं.
वायरल वीडियो में कई प्रतिक्रियाएं सामने आईं, जिनमें ट्विटर पर मणिपुर की कंपनी की तारीफ की गई है. यहां हैं कुछ फीडबैक्स
Great innovation ????????????
— Kesar Gosai (@GosaiKesar) July 6, 2020
Very nice and all natural products are eco friendly.....
— Rajnikant Meher (@MeherRajnikant) July 7, 2020
???????????? beautiful craftsmanship❣️
— Manohar Gidwani (@mdgidwani) July 7, 2020
This is truly amazing . Finish looks great too.
— Michelle (@cocoshumbo) July 7, 2020
आपको कैसे लगे यह बांस के टिफिन? कमेंट कर हमें बताएं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं