Sweet For Diabetes: डायबिटीज के मरीजों को कई चीजें खाने की मनाही होती है खासतौर पर मीठा. मीठा खाने की क्रेविंग को इसलिए कंट्रोल करना पड़ता है कि कहीं ब्लड शुगर लेवल न बढ़ जाए. क्योंकि अगर मीठा ज्यादा खाते हैं तो शुगर लेवल का बढ़ सकता है. इसलिए चाहकर भी डायबिटीज के मरीज मीठा नहीं खा पाते हैं. तो अगर आप भी डायबिटीज के मरीज हैं और मीठा खाने को लेकर अक्सर ऐसी परेशानियों का सामना करते हैं तो परेशान न हो, हम आपकी इस परेशान को दूर करने के लिए यहां हैं. आज हम आपको ऐसे मीठे के ऑप्शन बता रहे हैं जो डायबिटीज मरीजों के लिए हेल्दी भी हैं और टेस्टी भी.
डायबिटीज के मरीज मीठे में खाएं ये चीजें- Diabetes Patients Eat These Sweet Snacks:
2. चिया सीड्स पुडिंग-
चिया सीड्स को सेहत के लिए कितना फायदेमंद माना जाता है ये तो हम सभी जानते हैं. असल में चिया सीड्स में एंटीऑक्सीडेंट, कैल्शियम, प्रोटीन, आयरन, मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. डायबिटीज के मरीज इससे शुगर फ्री पुडिंग बनाकर खा सकते हैं.
Dry Fruits: क्यों सीमित मात्रा में करना चाहिए ड्राई फ्रूट्स का सेवन, यहां जानें 5 कारण
2. ग्रीन कर्ड-
ग्रीन कर्ड डायबिटीज मरीजों के लिए सेहतमंद माना जाता है. अगर आपको मीठा खाने की क्रविंग हो रही है तो आप ग्रीन कर्ड में ड्राई फ्रूट्स, सेब, बेरी जैसे फलों का इस्तेमाल कर सेवन कर सकते हैं.
Aloo Uttapam Recipe: नाश्ते में बनाएं यूनिक और हेल्दी आलू उत्तपम, फटाफट नोट कर लें रेसिपी
3. ओट्समील-
ब्रेकफास्ट में ओट्समील का सेवन बेहद फायदेमंद माना जाता है. आप डायबिटीज के मरीज हैं और आपका मीठा खाने का मन कर रहा है, तो आप ओट्स में, मैश केला, दालचीनी, नारियल का बुरादा जैसी चीजों को एड कर खा सकते हैं.
4. डार्क चॉकलेट-
चॉकलेट खाना भला किसे पसंद नहीं, लेकिन अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं और आपका मीठा खाने का मन कर रहा है तो आप डार्क चॉकलेट का सेवन कर सकते हैं. डार्क चॉकलेट में, एंटीऑक्सीडेंट, मैग्नीशियम, पोटैशियम और जिंक जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं