Who Should Not Eat Bananas: सर्दियों का मौसम आते ही हमारे खानपान में कई बदलाव आ जाते हैं. कुछ चीजें जो गर्मियों में फायदेमंद होती हैं, वही सर्दियों में नुकसानदायक बन सकती हैं. ऐसा ही एक फल है केला. केला सालभर बाजार में आसानी से मिलने वाला और पोषक तत्वों से भरपूर फल है. लेकिन, सवाल उठता है कि क्या सर्दियों में भी इसे खाना चाहिए? किन लोगों को केला नहीं खाना चाहिए और अगर कोई बीमारी हो तो तब क्या केला खाना वाकई नुकसान कर सकता है. आइए जानते हैं इस सवाल का जवाब विस्तार से फायदे, नुकसान और किन लोगों को इससे दूरी बनानी चाहिए.
ये भी पढ़ें: रात को दही में मिलाकर खाएं ये चीज, पेट का हर कोना हो जाएगा साफ, निकल जाएगी सारी आंतों की गंदगी
सर्दियों में केला खाने के फायदे (Benefits of Eating Banana in Winter | Kela Khane Ke Fayde)
1. एनर्जी का अच्छा स्रोत: केला कार्बोहाइड्रेट और नेचुरल शुगर (ग्लूकोज, फ्रक्टोज) से भरपूर होता है, जो शरीर को तुरंत एनर्जी देता है. ठंड में जब शरीर सुस्त महसूस करता है, तब केला फायदेमंद हो सकता है.
2. पाचन में सहायक: इसमें मौजूद फाइबर कब्ज की समस्या को दूर करता है. ठंड में पाचन धीमा हो जाता है, ऐसे में केला पेट साफ रखने में मदद करता है.
3. इम्यूनिटी बढ़ाता है: केले में विटामिन B6, विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करते हैं. सर्दियों में बीमारियों से बचने के लिए यह जरूरी है.
4. ब्लड प्रेशर कंट्रोल करता है: केला पोटैशियम का अच्छा स्रोत है, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखने में मदद करता है. ठंड में बीपी बढ़ने की संभावना होती है, ऐसे में केला लाभकारी हो सकता है.
5. मूड बेहतर करता है: केले में ट्रिप्टोफैन नामक अमीनो एसिड होता है, जो मूड को अच्छा करने वाले सेरोटोनिन हार्मोन को बढ़ाता है. ठंड में डिप्रेशन और लो एनर्जी से जूझ रहे लोगों के लिए यह मददगार है.
ये भी पढ़ें: दांत में कैविटी और दर्द का इलाज कैसे करें? ये घरेलू उपाय आजमाएं, दांतों की सड़न से मिलेगा छुटकारा
सर्दियों में केला खाने के नुकसान (Disadvantages of Eating Banana in Winter | Kela Khane Ke Nuksan)
सर्दी-जुकाम बढ़ा सकता है केला शरीर में ठंडक पैदा करता है. अगर आप पहले से ही सर्दी-जुकाम से पीड़ित हैं, तो केला खाने से यह समस्या बढ़ सकती है.
कफ और बलगम बढ़ाता है केला कफवर्धक फल माना जाता है. सर्दियों में यह बलगम की समस्या को बढ़ा सकता है, जिससे गले में खराश या खांसी हो सकती है.
रात में खाने से नुकसान रात के समय केला खाने से शरीर में ठंडक बढ़ती है, जिससे सर्दी-जुकाम या गले की समस्या हो सकती है. इसलिए रात में केला खाने से बचना चाहिए.
किन लोगों को सर्दियों में केला नहीं खाना चाहिए? (Who Should not Eat Banana in Winter?)
साइनस या अस्थमा के मरीज: जिन लोगों को साइनस, अस्थमा या सांस की एलर्जी है, उन्हें सर्दियों में केला नहीं खाना चाहिए। इससे कफ बढ़ सकता है और सांस लेने में दिक्कत हो सकती है.
जिन्हें बार-बार सर्दी-जुकाम होता है: अगर आप ठंड में जल्दी सर्दी-जुकाम के शिकार हो जाते हैं, तो केला खाने से यह समस्या और बढ़ सकती है.
गठिया या जोड़ों के दर्द से पीड़ित: लोग केला शरीर में ठंडक लाता है, जिससे जोड़ों के दर्द में वृद्धि हो सकती है। ऐसे में गठिया के मरीजों को सर्दियों में केला खाने से बचना चाहिए.
डायबिटीज के मरीज: केला शुगर से भरपूर होता है. डायबिटीज के मरीजों को सीमित मात्रा में ही केला खाना चाहिए और डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: सब्जियों को स्टीम करना या उबालना, खाना पकाने का कौन सा तरीका ज्यादा हेल्दी है? 99% लोग करते हैं ये गलती
सर्दियों में केला कब और कैसे खाएं? (When and How to Eat Banana in Winter?)
सुबह या दोपहर में खाएं: सुबह नाश्ते में या दोपहर के भोजन से पहले केला खाना सबसे अच्छा होता है.
रात में न खाएं: रात में केला खाने से शरीर में ठंडक बढ़ती है, जिससे सर्दी-जुकाम हो सकता है>
गुनगुने दूध के साथ खाएं: अगर आप सर्दियों में केला खाना चाहते हैं, तो इसे गुनगुने दूध के साथ खाएं. इससे ठंडक का असर कम होता है.
सर्दियों में केला खाना पूरी तरह से मना नहीं है, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी सेहत कैसी है. अगर आप पूरी तरह स्वस्थ हैं, तो दिन में एक केला खाना फायदेमंद हो सकता है. लेकिन, अगर आपको सर्दी-जुकाम, अस्थमा, साइनस या गठिया जैसी समस्याएं हैं, तो केले से दूरी बनाना ही बेहतर होगा.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं