विज्ञापन

भारत की बेटियों ने रचा इतिहास! ऐतिहासिक जीत पर राजनेताओं से लेकर सचिन तक ने दी बधाई, फाइनल के लिए शुभकामनाएं

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक्स पर लिखा, "महिला विश्वकप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को परास्त कर फाइनल में धमाकेदार एंट्री के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई. फाइनल मुकाबले के लिए ढेरों शुभकामनाएं."

भारत की बेटियों ने रचा इतिहास! ऐतिहासिक जीत पर राजनेताओं से लेकर सचिन तक ने दी बधाई, फाइनल के लिए शुभकामनाएं
  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई.
  • जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 127 रनों की पारी खेलते हुए टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई.
  • ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फोएबे लिचफिल्ड के शतक की मदद से 338 रन बनाए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया. इस जीत के साथ ही टीम टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर गई. महिला टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर देश के दिग्गज नेताओं का बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "नारी शक्ति की दमदार जीत, आईसीसी महिला विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में स्थान सुनिश्चित करने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आपकी मेहनत, जज्बे और टीम स्पिरिट ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भारतीय नारी किसी से कम नहीं. यह जीत सिर्फ एक मैच की नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों के दिलों की जीत है."

आनंद महिंद्रा ने एक्स पोस्ट में लिखा,  'भारतीय महिलाओं ने विश्व कप सेमीफाइनल में 339 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया! यह सिर्फ़ एक जीत नहीं है, यह एक बदलाव है. आज वह दिन है जब भारत में महिला क्रिकेट ने ध्यान आकर्षित करना छोड़ दिया और उस पर कब्ज़ा करना शुरू कर दिया.'

आंध्र प्रदेश के CM एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा, 'सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत के साथ महिला विश्व कप के फाइनल में पहुँचकर इतिहास रचने वाली हमारी देश की महिला क्रिकेट टीम पर गर्व है. जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर की विशेष प्रशंसा, जिन्होंने पहली बार किसी वनडे विश्व कप के नॉकआउट में 300 से ज़्यादा के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने जीवन की सबसे बड़ी पारी खेली. जीत के लिए प्रयास करते रहो - हम सब आपका उत्साहवर्धन कर रहे हैं!'

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक्स पर लिखा, "महिला विश्वकप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को परास्त कर फाइनल में धमाकेदार एंट्री के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई. फाइनल मुकाबले के लिए ढेरों शुभकामनाएं."

भाजपा सांसद किरण चौधरी ने लिखा, "सिर्फ एक कदम दूर—आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया को पराजित कर फाइनल में प्रवेश पाने के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आप सभी पर हमें गर्व है, ईश्वर से प्रार्थना है कि आगामी मैच में ये विजयी अभियान जारी रहे."

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने लिखा, "क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हम जिस शानदार रन चेज की उम्मीद कर सकते हैं, वह एक महिला मैच में हुआ. आज वुमेन्स ब्लू पर हैरान और गर्व महसूस कर रहा हूं. क्या शानदार जीत है? हम सभी फाइनल देखने के लिए उत्सुक रहेंगे."

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया की जीत की हीरो जेमिमा रोड्रिग्स रहीं, जिन्होंने नाबाद 127 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फोएबे लिचफिल्ड के शतक की मदद से 338 रन बनाए थे. भारत ने 48.3 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 341 रन बनाकर मैच को 9 गेंद पहले ही जीत लिया. महिला वनडे क्रिकेट इतिहास का ये सबसे बड़ा चेज है. इसलिए भारत की ऑस्ट्रेलिया पर मिली यह जीत ऐतिहासिक है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com