Haldi facts : मसालों का राजा हल्दी (Haldi khane ke fayde) न सिर्फ आपके खाने का स्वाद बढ़ाते हैं, बल्कि सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद हैं. यही कारण है भारतीय खाने में हर दिन हल्दी का इस्तेमाल खाना पकाने में किया जाता है. यह मसाला अंदरूनी घाव को भरने में भी मदद करता है. इसके अलावा यह आपकी बाहरी खूबसूरती निखारने में भी अहम भूमिका निभाता है. इसलिए शादी की रस्मों में हल्दी सबसे अहम होती है. इस दिन दूल्हा-दुल्हन को शरीर पर हल्दी का लेप लगाया जाता है. यह लेप बॉडी को एक्सफोलिएट करके सुंदरता में चार चांद लगा देता है. इसके अलावा भी हल्दी के कई फायदे हैं. लेकिन आज हम आपको रोज हल्दी खाने से आपके शरीर में क्या बदलाव आते हैं, इस पर बात करेंगे. तो बिना देर किए आइए जानते हैं.
यह भी पढ़ें - क्या है वजन घटाने का 82/20 डाइट रूल? 365 में दिनों महिला ने किया 38 किलो वेट लॉस, जानें कैसे
रोज हल्दी खाने के क्या हैं फायदे
1. शरीर की सूजन और दर्द से छुट्टीहल्दी में 'करक्यूमिन' नाम का एक तत्व होता है. यह शरीर में नैचुरल पेनकिलर की तरह काम करता है. अगर आपको जोड़ों में दर्द रहता है या दिनभर थकान महसूस होती है, तो रोज़ाना हल्दी वाला दूध (Golden Milk) पीने से शरीर की अंदरूनी सूजन कम होती है.
2. बीमारियों से लड़ने की ताकत (Immunity)बदलते मौसम में अक्सर लोग सर्दी-खांसी की चपेट में आ जाते हैं. हल्दी एक नेचुरल एंटी-बायोटिक है. रोज़ाना इसे खाने से आपकी इम्यूनिटी इतनी मज़बूत हो जाती है कि छोटे-मोटे वायरस आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाते.
3. चमकती त्वचा और बेहतर डाइजेशनहल्दी खून को साफ करने में मदद करती है. जब आपका खून साफ होगा, तो उसका सीधा असर आपके चेहरे पर दिखेगा मुंहासे कम होंगे और ग्लो बढ़ेगा. साथ ही, यह पेट की गैस और ब्लोटिंग जैसी समस्याओं को दूर कर पाचन तंत्र को दुरुस्त रखती है.
4. दिल और दिमाग की सेहतरिसर्च बताती है कि हल्दी का सेवन दिल की धमनियों को साफ रखने में मदद करता है, जिससे हार्ट अटैक का खतरा कम होता है. इतना ही नहीं, यह याददाश्त बढ़ाने और डिप्रेशन जैसी समस्याओं से लड़ने में भी मददगार साबित हुई है.
यह भी पढ़ें - गर्म पानी पीने से कौनसी बीमारी जड़ से खत्म होती है?
सावधानी भी है जरूरीकिसी भी चीज की अति बुरी होती है. अगर आप दिन भर में एक चम्मच से ज्यादा हल्दी ले रहे हैं, तो इससे पेट में गर्मी या दस्त की समस्या हो सकती है. साथ ही, हल्दी का पूरा फायदा शरीर को तभी मिलता है जब इसे काली मिर्च के साथ लिया जाए, क्योंकि काली मिर्च हल्दी के गुणों को सोखने में शरीर की मदद करती है.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं