
Immunity Boosting Coconut Drink: पिछले दो सालो में, हम सभी ने अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने और अपने शरीर को हेल्दी बनाने के तरीके खोजे हैं. इस प्रक्रिया में, हमने कई डाइट चेंजेस किए हैं और हेल्दी रेसिपी को अपनी लिस्ट में शामिल किया है. जब हम न्यूट्रिशन से भरपूर डिश खाते हैं, तो वे इम्यूनिटी को बढ़ावा देने के साथ-साथ मौसमी संक्रमण और फ्लू से बचाने में मदद करते हैं. हालांकि, यदि आप एक ऐसे ड्रिंक की तलाश में हैं जो न केवल हेल्दी बल्कि टेस्टी भी हो, तो यहां हम आपके लिए नारियल के दूध से बना एक टेस्टी ड्रिंक लेकर आए हैं जिसे आपको अवश्य ट्राई करना चाहिए!
नारियल का दूध, प्लांट बेस्ड मिल्क है, जिसे नारियल से निकाला जाता है. इस दूध की बनावट गाढ़ी और मलाईदार होती है जो कुछ ही समय में आपका पेट भर देती है. इसके साथ ही, यह फ्लांट बेस्ड मिल्क कई नूट्रिशन से भरपूर, वजन घटाने में सहायक, एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर, हेल्दी स्किन और बालों की ग्रोथ और इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस बनाने के लिए जाना जाता है.
तो, इन लाभों के साथ, आइए देखें कि नारियल के दूध से इम्यूनिटी बढ़ाने वाला ड्रिंक कैसे बनाया जाता है.

यहां है इम्यूनिटी बूस्टिंग कोकोनट मिल्क रेसिपीः (Here Is The Recipe Of Immunity Boosting Coconut Milk)
इस ड्रिंक को बनाने के लिए एक ब्लेंडर में नारियल का दूध मिलाएं. इसमें अदरक का रस, थोड़ी सी काली मिर्च और शहद मिलाएं. इन्हें अच्छी तरह से ब्लेंड करें और आनंद लेने के लिए एक गिलास में डालें!
आप इस ड्रिंक को हर सुबह बना सकते हैं और अपनी पसंद के अनुसार टेस्ट एड कर सकते हैं.
इम्यूनिटी बढ़ाने वाले नारियल के दूध की पूरी रेसिपी के लिए, यहां क्लिक करें.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Andhra-Style Bhindi: आंध्रा स्टाइल क्रिस्पी भिंडी के लिए ट्राई करें ये आसान रेसिपी
Chia Seeds For Constipation: कब्ज की समस्या से राहत पाने के लिए ऐसे करें चिया सीड्स का सेवन
Oats With Milk Benefits: ब्रेकफास्ट में मिल्क ओट्स खाने के पांच अद्भुत फायदे
Clove For Mouth Odour: मुंह की बदबू को दूर करने के लिए लौंग का करें सेवन, ये हैं अन्य फायदे
Weight Gain Diet: डाइट में इन पांच चीजों को शामिल कर तेजी से बढ़ा सकते हैं वजन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं