- दिल्ली में सोमवार सुबह रिक्टर पैमाने पर 2.8 तीव्रता वाला भूकंप दर्ज किया गया है.
- नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप का केंद्र उत्तर दिल्ली में दर्ज किया है.
- भूकंप सुबह 8:44 बजे आया और इसका केंद्र जमीन से करीब पांच किलोमीटर नीचे था.
दिल्ली में सोमवार की सुबह भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र उत्तर दिल्ली में दर्ज किया गया है. सुबह 8:44 बजे भूकंप का झटका दर्ज किया गया और भूकंप का केंद्र जमीन की सतह के काफी पास रहा. दिल्ली में आए भूकंप का केंद्र जमीन से महज 5 किलोमीटर नीचे था. दिल्ली भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है और उच्च जोखिम वाले सिस्मिक जोन 4 में आता है.
भूकंप का केंद्र दिल्ली जरूर था, लेकिन भूकंप का झटका बेहद हल्का था. ऐसे में जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. भूकंप के बाद दिल्ली-एनसीआर में हालात सामान्य हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, 2.8 तीव्रता के भूकंप से किसी तरह के नुकसान की आशंका नहीं होती है.
ये भी पढ़ें: गुजरात के कच्छ जिले में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया, दहशत में आए लोग

इस महीने कई जगहों पर दर्ज किए गए भूकंप
भारत के विभिन्न इलाकों में जनवरी महीने के दौरान कई भूकंप दर्ज किए गए हैं. शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात गुजरात के कच्छ जिले में 4.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था, जिसके बाद स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई थी. गांधीनगर स्थित भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने बताया था कि भूकंप शुक्रवार देर रात एक बजकर 22 मिनट पर आया और इसका केंद्र जिले के खावड़ा से लगभग 55 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपूर्व में था.
भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है दिल्ली
भारत के भूकंप संवेदनशील इलाकों में दिल्ली भी शामिल है. दिल्ली भूकंप के लिहाज से बहुत जोखिम वाले जोन 4 में है. जोन 2 कम जोखिम वाले, जोन 3 मध्यम जोखिम वाले और जोन 5 सबसे अधिक जोखिम वाले इलाके हैं. दिल्ली ऐसा इलाका है, जहां पर बहुत जोखिम वाले भूकंप आ सकते हैं. साथ ही हिमालयी इलाके में आने वाले भूकंप की जद से भी दिल्ली बहुत दूर नहीं है. खासतौर पर पर सेंट्रल हिमालय जहां 8 या उससे अधिक की तीव्रता का भूकंप आने की आशंका बनी रहती है.
इसलिए आता है भूकंप
पृथ्वी की सतह के नीचे टेक्टोनिक प्लेटों में अक्सर हलचल है और इसके कारण ही भूकंप आते हैं. पृथ्वी की बाहरी परत कई बड़ी प्लेटों में बंटी होती है और यह धीमी गति से खिसकती हैं. हालांकि जब यह प्लेटें आपस में टकराती हैं तो ऊर्जा का बड़ा विस्फोट होता है, जिसे हम भूकंप कहते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं