- दिल्ली और नोएडा में सुबह घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से यातायात की गति धीमी हो गई है.
- मौसम विभाग के अनुसार अगले चार से पांच दिनों तक उत्तर भारत के कई इलाकों में घना कोहरा बना रहेगा.
- IMD ने बताया है कि उत्तर-पश्चिम भारत में अगले एक सप्ताह तक शीतलहर की संभावना नहीं है.
Fog in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह ज्यादातर इलाकों में बेहद घना कोहरा छाया है. सुबह दिल्ली और नोएडा में सुबह-सुबह विजिबिलिटी बेहद कम दर्ज की गई, जिसका सबसे ज्यादा असर यातायात पर पड़ा है. दिल्ली और नोएडा के कई इलाकों में घने कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई और कई ट्रेनें अपने अपने निर्धारित समय से काफी देरी से चल रही हैं. साथ ही दिल्ली और यूपी के कुछ एयरपोर्ट पर जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई है. उधर, मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले चार-पांच दिनों तक उत्तर भारत के लोगों को घने कोहरे से राहत नहीं मिलेगी.
घने कोहरे को लेकर मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बार फिर सटीक साबित हुई है. आईएमडी ने पहले ही अनुमान जताया था कि राजधानी और इससे सटे इलाकों में घना कोहरा छा सकता है. दिल्ली-एनसीआर में भीषण कोहरा छाया हुआ है और सुबह जल्दी घरों से निकलने वाले लोगों के लिए परेशानी बना हुआ है.
#WATCH | Delhi: A thick layer of smog engulfs the national capital. Drone visuals from AIIMS.
— ANI (@ANI) January 18, 2026
Restrictions under GRAP-IV have been reimposed in Delhi-NCR as the air quality deteriorates pic.twitter.com/LXuGFvMxap
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आज छाए भीषण कोहरे के विजिबिलिटी काफी कम रह गई है, जिसके कारण वाहन रेंग-रेंगकर चल रहे हैं और वाहन चालकों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में सर्दी ने 16 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, पालम में कल सबसे कम तापमान दर्ज
यहां पर दर्ज की गई जीरो विजिबिलिटी
उत्तर भारत के कई इलाकों में घने कोहरे के कारण जीरो विजिबिलटी दर्ज की गई है. दिल्ली के सफदरगंज एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी जीरो दर्ज की गई है. वहीं उत्तर प्रदेश के बरेली, कानपुर, लखनऊ और कुशीनगर में एयरपोर्ट पर भी विजिबिलिटी जीरो दर्ज की गई है. इसके साथ ही दिल्ली के पालम, पंजाब के अमृतसर और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर एयरपोर्ट पर विजिबिलटी 100 दर्ज की गई है.

दिल्ली के लिए जारी किया रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में कम दृश्यता के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी के अन्य हिस्सों में कम दृश्यता के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

रेल सेवाओं पर भी घने कोहरे का असर
उत्तर भारत में घने कोहरे का असर रेल सेवाओं पर भी पड़ रहा है. घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देरी से चल रही हैं. इसके कारण भीषण ठंड में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली-एनसीआर के कई स्टेशनों पर यात्रियों को इस ठंड में ट्रेनों का इंतजार करते देखा गया. कई लोग स्टेशनों के बाहर अलाव तापते नजर आए.
#WATCH दिल्ली: दिल्ली-NCR में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हुई। खराब मौसम के कारण कई ट्रेन देरी से चल रही हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2026
वीडियो आनंद विहार रेलवे स्टेशन से है। pic.twitter.com/QjaCiZgM6z
अगले 4-5 दिनों तक कोहरे की संभावना
- मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत के कई राज्यों में आने वाले चार से पांच दिनों तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसमें हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार सहित कई इलाके शामिल हैं.
- आज दिल्ली-एनसीआर के साथ ही पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के अलग-अलग इलाकों में सुबह और रात के वक्त घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है.
- 22 जनवरी तक पंजाब-हरियाणा और चंडीगढ़ में अलग-अलग इलाकों में कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है.
- इसके साथ ही कल तक उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बेहद घना और 20 जनवरी तक उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है.
- इसके साथ ही कल तक जम्मू डिवीजन और उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में, 23 जनवरी तक उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में, बिहार में 21 जनवरी तक और आज असम-मेघालय में सुबह और रात के वक्त कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है.

शीत लहर से मिलेगी राहत
हालांकि उत्तर-पश्चिमी भारत में कोहरे और ठंड के बावजूद IMD ने राहत की भी एक खबर दी है. विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में अगले एक सप्ताह तक शीतलहर चलने की संभावना नहीं है. इससे लोगों को कड़कड़ाती ठंड से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. हालांकि आज पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ इलाकों में शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना जताई गई है.
आज यहां हो सकती है बारिश
मौसम विभाग का अनुमान है कि आज और कल दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. अफगानिस्तान और पाकिस्तान के इलाके में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके कारण दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में 18 और 19 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना है. वहीं आज उत्तराखंड में आज हल्की या मध्यम बारिश से कहीं-कहीं छिटपुट बर्फबारी भी हो सकती है.
उधर, मौसम विभाग का अनुमान है कि जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 22 जनवरी तक कुछ स्थानों पर कहीं-कहीं बारिश या बर्फबारी हो सकती है. 22 और 23 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में और 23 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं