
Healthy Breakfast: क्या आपने ब्रेकफास्ट में नमकीन सेवइयां (seviyaan) खाई हैं? अगर नहीँ तो हम यहां बता रहे हैं सेवइयां को आसानी से बनाने का तरीका. सुबह का ब्रेकफास्ट (Morning Breakfast) आपको हेल्दी रखने में काफी मदद कर सकता है. खासकर सर्दियों में ब्रेकफास्ट और हेल्थ का खास ख्याल रखना जरूरी होता है. स्वादिष्ट और हेल्दी नककीन सेवइयां आपको नाश्ते को मजेदार बना सकती है. अगर आप वजन कम करने के लिए डाइट प्लान (Weight Loss Diet Plan) करते हैं तो सेवइयां आपका तेजी से वजन घटाने (Weight Loss Fast) में भी मदद कर सकती है! तो हम यहां आपके लिए हेल्दी ब्रेकफास्ट (Healthy Breakfast) लेकर आए हैं. नमकीन सेवइयां खाने में क्रंची और लाइट होती है जिसे आप आसानी से बच्चों के लिए तैयार कर सकते है, इतना ही नहीं आप इसे पैक करके अपने लंच में भी ले जा सकते हैं. कढ़ीपत्ता, सरसों के दाने, अदरक, लहसुन, आलू और प्याज़ डालकर इस डिश तैयार करके इसका मजा ले सकते हैं.
Surya Grahan 2019: आज यानि 26 दिसंबर को है साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, बरतें ये सावधानियां
Weight Loss With Yoga: पतला होना है, इन योगासनों से शर्तिया होता है लाभ
नमकीन सेवइयां बनाने के लिए सामग्री
- 2 ½ कप सेविया (एक चुटकी नमक और दो से तीन बूंद तेल में उबली हुई)
- 1 बड़ा प्याज़ , बारीक कटा हुआ
- 1 उबला आलू, टुकड़ों में कटा हुआ
- 10-15 कढ़ी पत्ता
- 1/2 कप मूंगफली, रोस्टेड
- 1 टी स्पून राई
- 2 लहसुन की कली , टुकड़ों में कटा हुआ
- 1 टी स्पून अदरक, टुकड़ों में कटा हुआ
- नमक स्वादानुसार

नमकीन सेवइयां बनाने की विधि
- एक कढ़ाही में सबसे पहले तेल, एक चुटकी सरसों और कढ़ी पत्ता डालें.
- जब ये अच्छे से पक जाए, तो इसमें अदरक और लहसुन डालें.
- एक मिनट पकने के बाद इसमें प्याज़ डालें. जब ये प्याज गुलाबी रंग की हो जाए, तो इसमें नमक और आलू डालें.
- प्याज पकने के बाद आलू को भूरा रंग होने तक पकाएं. इसके बाद इसमें पर्याप्त मात्रा मूंगफली डालें.
- इसके बाद इसमें उबली हुई सेविया डालें अच्छे से मिलाए. उसके बाद इसमें गर्मा-गर्म सर्व करें.
और खबरों के लिए क्लिक करें
Fruitology: आपका पसंदीदा फल खोलेगा राज, बताएगा कैसा है आपका नेचर और पर्सनालिटी!
Surya Grahan 2019: सूर्य ग्रहण के दौरान कौन सी चीजें नहीं खानी चाहिए, जानें क्या होते हैं नुकसान!
Winter Diet: सर्दियों में घी खाने से कई बीमारियां रहती हैं दूर, कमाल के फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान!
Winter Diet: सर्दियों में ये 5 सुपरफूड्स रखेंगे दिल को हर बीमारी से दूर, और भी हैं कई फायदें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं