Favourite Fruit Of Lord Krishna: हिन्दू धर्म में भगवान कृष्ण का विशेष स्थान है. कान्हा को न सिर्फ़ माखन बल्कि तरह तरह की चीजें खाने का बहुत शौक़ है. धार्मिक ग्रंथ के अनुसार भगवान कृष्ण (Bhagwan Krishna) को अमरूद बेहद प्रिय है. यही कारण है कि बांके बिहारी की पूजा (Banke Bihari) में अमरूद का भोग लगाया जाता है. लेकिन धर्म शास्त्रों में अमरूद का भोग (Amrood ka bhog) लगाने का भी ख़ास नियम बताया गया है.
जिसके अनुसार भोग लगाने से आपको भगवान कृष्ण का आशीर्वाद मिलता है, जिससे आपके जीवन में इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, ऐसा मान्यता है. आइए अमरूद का भोग लगाने से पहले कुछ नियम ज़रूरी जान लें.
बांके बिहारी को भोग लगाने के नियम (How to Offer Bhog To Lord Krishna)
फलों को काटें नहीं : धार्मिक ग्रंथों के अनुसार पूजा पाठ के दौरान भगवान को भोग लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि जो भी फल आप अर्पित कर रहे हैं उसे बिना काटे यानी कि साबुत फल ही अर्पित करें.
न हो पुराने और खराब : धार्मिक ग्रंथों के अनुसार अगर आप भगवान कृष्ण को अमरुद का भोग लगाते हैं तो यह ध्यान रहे कि वो अमरूद एकदम ताजा हो. ख़राब या पुराने हल को भूलकर भी भोग में अर्पित नहीं करना चाहिए.
ये है सबसे अच्छा भोग : मान्यता है कि भगवान कृष्ण को भोग लगाते समय सबसे अच्छा भोग वो माना जाता है जो वो पेड़ से तुरंत तोड़कर चढ़ाया जाए. इससे भगवान कृष्ण बेहद प्रसन्न होते हैं और अपना आशीर्वाद भक्त पर बनाए रखते हैं.
Also Read: चिकन-मटन से भी ज्यादा प्रोटीन है इस दाल में, नॉनवेज में होने लगी है गिनती
जल्दी पूरी होगी मनोकामना : धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अगर आप चाहते हैं कि आपकी मनोकामना जल्दी पूरी हो तो आपको भगवान कृष्ण को दो-दो के जोड़े में फलों का भोग लगाना चाहिए.
इनका भी लगाएं भोग : भगवान कृष्ण को आप अमरूद के अलावा खीर, कढ़ी, केला और आम का भी भोग लगा सकते हैं. माना जाता है कि कान्हा को इनका भोग लगा कर भी प्रसन्न किया जा सकता है.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं