विज्ञापन

बवासीर का रामबाण इलाज है रसौत, बस ऐसे करें इस्तेमाल, इन लोगों के लिए भी है फायदेमंद

Rasaut Ke Fayde: रसौत को रसंजना भी कहते हैं और ये दारुहरिद्रा की जड़ या छाल से बनता है. इसका स्वाद कड़वा होता है, इसे खाने से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं.

बवासीर का रामबाण इलाज है रसौत, बस ऐसे करें इस्तेमाल, इन लोगों के लिए भी है फायदेमंद
Rasaut Benefits: मधुमेह, बवासीर और पीलिया, रसौत है हर समस्या का समाधान.

Rasaut Health Benefits: अगर आप स्वास्थ्य के लिए कोई नेचुरल चीज ढूंढ रहे हैं, तो रसौत आपके लिए एकदम सही साथी साबित हो सकती है. इसे रसंजना भी कहते हैं और ये दारुहरिद्रा की जड़ या छाल से बनता है. ये कड़वा जरूर होता है, लेकिन इसके फायदे कमाल के हैं.  इसमें मौजूद बर्बेरिन नाम का सक्रिय तत्व शरीर के लिए किसी सुपरहीरो से कम नहीं है. यह सूजन कम करता है, बैक्टीरिया से लड़ता है और खून को साफ रखने में मदद करता है.

रसौत के फायदे- (Rasaut Ke Fayde)

1. बवासीर-

सबसे पहले बात करते हैं बवासीर की. खूनी बवासीर लोगों की जिंदगी को मुश्किल बना सकता है, लेकिन रसौत इसमें आराम देने का काम करता है. इसे कई तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है, जैसे अनार की छाल और गुड़ के साथ मिलाकर गोलियां या नीम और हरड़ के साथ चूर्ण. पेट साफ और सूजन कम करने में ये बहुत असरदार है. 

Latest and Breaking News on NDTV

2. पीलिया-

पीलिया और लिवर की बात करें, तो पीलिया में आंखों का पीला पड़ना, थकान और पेट में गड़बड़ी आम है. रसौत का रोज थोड़ा काढ़ा या शहद के साथ लेने से लिवर की ताकत बढ़ती है और पीलिया जल्दी कम होता है.

3. डायबिटीज-

मधुमेह वाले लोगों के लिए भी ये जड़ी-बूटी फायदेमंद है. यह ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद करती है. हालांकि, अगर आप पहले से दवा ले रहे हैं तो डॉक्टर से पूछकर ही इस्तेमाल करें.

4. आंखों-

रसौत सिर्फ अंदर से ही नहीं, बाहर से भी काम करता है. आंखों में गुलाब जल के साथ कुछ बूंदें डालें, खुजली और लालिमा कम होती है. त्वचा पर इसका लेप घाव और दाग-धब्बों को जल्दी भरने में मदद करता है. मुंह और गले के इंफेक्शन में इसका काढ़ा माउथवॉश की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.

नोटः हालांकि सही मात्रा और समय का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. ज्यादा लेने से पेट में परेशानी हो सकती है. गर्भवती महिलाएं, स्तनपान कराने वाली माताएं और कोई भी दवा के साथ इसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह से करें.

एनेस्थीसिया कैसे सुन्न कर देता है शरीर? क्यों लोग डरते हैं इससे, जानिए इससे जुड़े मिथ्स और फैक्ट्स...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com