विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2022

Diwali 2022: दिवाली पर घर आए मेहमानों की सेहत का इस तरह रखें ख्याल, इन ड्रिंक्स के साथ करें उनका स्वागत

Diwali 2022: दिवाली पर मेहमानों को कुछ स्पेशल सर्व करना चाहते हैं, जो स्वादिष्ट भी हो और सेहतमंद भी तो आप फ्रूट ड्रिंक कर सकते हैं.

Diwali 2022: दिवाली पर घर आए मेहमानों की सेहत का इस तरह रखें ख्याल, इन ड्रिंक्स के साथ करें उनका स्वागत
Diwali 2022: हेल्दी फ्रूट ड्रिंक्स से करें घर आए मेहमानों का स्वागत.

Diwali Fruit drinks Recipes : दिवाली पर घर पर मेहमानों का आना-जाना होता है. उनके लिए मिठाईयां या खाने में कुछ न कुछ सर्व किया जाता है. अगर आप मीठा या नमकीन के साथ मेहमानों के लिए कुछ हेल्दी बनाना चाहती हैं तो घर में फ्रूट ड्रिंक्स बना सकती हैं. घर में आए फलों से बने ये फ्रूट ड्रिंक्स न सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद होंगे, बल्कि टेस्टी भी. आइए जानते हैं फ्रूट ड्रिंक्स बनाने की स्पेशल रेसिपी.

हेल्दी रखने में मददगार हैं ये ड्रिंक्स-

1. एप्पल मॉकटेल

घर की फ्रिज में अगर एप्पल हैं या कोई मेहमान अपने साथ सेब लेकर आया है तो आप एप्पल मॉकटेल बना सकती हैं. इसे आप मीठी ड्रिंक की बजाय सॉल्टी और स्पाइसी बना सकती हैं. यह आपके गेस्ट को जरूर पसंद आएगा. आइए जानते हैं इसे बनाने की आसान सी विधि. 

Lemon Water: कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने से लेकर इम्यूनिटी बढ़ाने तक, जानें खाना खाने के बाद नींबू पानी पीने के अद्भुत फायदे

hipqt5g

एप्पल मॉकटेल बनाने की सामग्री-

सेब- 3 या 4

अनार दाने- 1 छोटी कटोरी

जीरा पाउडर - आधा चम्मच 

नमक- आधा चम्मच या स्वाद के अनुसार

Kesar Malpua For Diwali: इस दिवाली झटपट बनाएं स्पेशल केसर वाले मालपुए, यहां है आसान रेसिपी

एप्पल मॉकटेल बनाने की विधि-

1. सबसे पहले सेब लें और जूसर में डाल दें, अब इसमें नमक और जीरा पाउडर मिलाकर इसका जूस निकालें.

2. सेब को छानकर उसे पतला भी कर सकते हैं. आप चाहें तो बिना छाने भी सर्व कर सकते हैं.

3. अब गिलास में इस जूस को निकाल लें और अनार के दानों से गार्निश कर दें.

4. अगर आप चाहती हैं कि यह अच्छा लगे तो नींबू की पतली स्लाइस काटकर गिलास के साइड में लगाकर सर्व कर सकते हैं.

अमरूद की टेस्टी ड्रिंक-

दिवाली पर आप अमरूद की टेस्टी ड्रिंक भी बना सकते हैं. अमरूद वैसे भी सभी को पसंद होता है. इस ड्रिंक को बनाने के लिए कच्चा या पका किसी भी तरह का अमरूद ले सकते हैं. आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका.

अमरूद टेस्टी ड्रिंक बनाने की विधि -

अमरूद - 2 से 3 

अमरूद- 1 चम्मच कद्दूकस

पाइन एप्पल- 2 टुकड़े 

चीनी- 2 से 3 चम्मच 

नमक- एक चुटकी या स्वादानुसार 

इस तरह बनाएं अमरूद टेस्टी ड्रिंक-

1. सबसे पहले जूसर में अमरुद, चीनी, नमक और पाइनएप्पल डालकर उसे अच्छी तरह से मैश कर जूस निकाल लें.

2. इस जूस को छलनी से न छानें क्योंकि इसका टेस्ट इसके पल्प के साथ ही आएगा.

3. इस जूस को गार्निश करने के लिए ऊपर से पुदीने की पत्ती डाल सकती हैं.

4. अब इसे गिलास में निकाल लें और मेहमानों को सर्व करें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Diwali 2022., Fruit Drinks Recipe, फ्रूट ड्रिंक्स, Diwali 2022, Diwali 2022 Drinks, Healthy Drinks
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com