विज्ञापन

किचन में मौजूद इस मसाले का ऐसे करें सेवन, कंट्रोल में रहेगा डायबिटीज

Fenugreek Seeds: डायबिटीज आज के समय की एक बड़ी समस्या में से एक है इसे लाइफस्टाइल और खान-पान में बदलाव करके काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है.

किचन में मौजूद इस मसाले का ऐसे करें सेवन, कंट्रोल में रहेगा डायबिटीज
Fenugreek Seeds: मेथी दाना के फायदे.

Methi Seeds Benefits In Hindi: मेथी किचन में मौजूद एक ऐसा मसाला है जिसे स्वाद और सेहत के लिए इस्तेमाल किया जाता है. आपको बता दें कि मेथी के दानों में सोडियम, जिंक, फॉस्फोरस, फॉलिक एसिड, आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटेशियम जैसे मिनरल्स और विटामिन ए, बी और सी जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को कई स्वास्थ्य समस्याओं से बचाने में मददगार माने जाते हैं. सुबह खाली पेट मेथी के पानी का सेवन करने से वजन को कम किया जा सकता है. इतना ही नहीं इससे डायबिटीज को भी कंट्रोल किया जा सकता है. मेथी को डायबिटीज रोगियों के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. 

मेथी दाना खाने के फायदे- (Methi Dana Ke Fayde)

1. पाचन- 

मेथी दाना पाचन में मदद करता है और पेट की समस्याओं जैसे गैस, कब्ज और एसिडिटी को कम कर सकता है. जिन लोगों को पाचन संबंधी समस्याएं उनके लिए इनका सेवन बेहद फायदेमंद माना जाता है.

ये भी पढ़ें- Quinoa Risotto: इटालियन खाने के शौकीन हैं तो एक बार जरूर ट्राई करें ये रेसिपी

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: iStock

2. ब्लड शुगर- 

यह ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल करने में मददगार है. मेथी डायबिटीज के मरीजों के लिए भी फायदेमंद है. 

3. कोलेस्ट्रॉल- 

मेथी दाना कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने में मदद कर सकता है, जिससे हार्ट को हेल्दी रखने में मदद मिल सकती है. 

4. मोटापा-

मेथी में हाई फाइबर होता है, जो भूख को कंट्रोल करने और वजन कम करने में मदद कर सकता है. सुबह खाली पेट मेथी के पानी के सेवन से वजन को कम करने में मदद मिल सकती है.

5. पीरियड्स-

मेथी दाना महिलाओं में हार्मोनल संतुलन बनाए रखने में मदद करता है, स्पेशली पीरियड्स के दौरान. 

6. स्किन-

मेथी दाना स्किन की समस्याओं को कम करने और बालों की सेहत में सुधार करने में मददगार है. इसका इस्तेमाल कई तरह से कर सकते हैं.

Epilepsy Treatment: मिर्गी क्या है? कारण, लक्षण, इलाज | किन लोगों को होती है? डॉ. नेहा कपूर से जानिए

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: