
Garlic Benefts On Empty Stomach: लहसुन हमारे रोजाना के इस्तेमाल की चीज है. इसे हम लगभग हर सब्जी और दाल में इस्तेमाल करते हैं. इसके साथ ही अन्य सभी रेसिपी में भी लहसुन का खूब इस्तेमाल होता है. यह न सिर्फ स्वाद और खुशबू लाती है बल्कि सेहत का खजाना भी देती है. लहुसन में पाए जाने वाले गुण शरीर के लिए कमाल कर सकते हैं. बहुत से लोग लहसुन के स्वास्थ्य लाभों को हल्के में लेते हैं, जिससे वे इसका पर्याप्त लाभ नहीं ले पाते हैं. लहसुन सेहत के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है. अगर आप रोज सुबह खाली पेट 3 कली लहसुन खाते हैं, तो आपके शरीर में ऐसे बदलाव आते हैं जिनकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते. चलिए जानते हैं लहसुन खाने से क्या-क्या फायदे मिलते हैं.
खाली पेट लहसुन खाने के फायदे (Benefits of Eating Garlic On An Empty Stomach)
1. इम्यून सिस्टम को बनाता है ताकतवर
लहसुन में एंटीऑक्सिडेंट्स और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाते हैं. रोज 3 कली लहसुन खाने से सर्दी-ज़ुकाम, वायरल और अन्य संक्रमणों से बचाव होता है.
2. दिल को रखे तंदुरुस्त
लहसुन ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है और कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है. इससे दिल की बीमारियों का खतरा घटता है. यह ब्लड फ्लो को बेहतर बनाता है और हार्ट अटैक जैसी गंभीर समस्याओं से बचाव करता है.
यह भी पढ़ें: व्रत रखने से शरीर में क्या हलचल होती है? जानिए अचानक खाना छोड़ देने से पेट को क्या गंभीर नुकसान हो सकते हैं
3. शुगर लेवल को करता है कंट्रोल
डायबिटीज के मरीजों के लिए लहसुन किसी औषधि से कम नहीं है. यह शरीर में इंसुलिन को बैलेंस करता है और ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने में मदद करता है.
4. दिमाग को रखे तेज और एक्टिव
लहसुन में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स दिमाग की कोशिकाओं को सुरक्षित रखते हैं और याददाश्त को मजबूत बनाते हैं. यह तनाव और चिंता को भी कम करने में सहायक है.
5. हड्डियों को बनाए मजबूत
लहसुन में कैल्शियम और सल्फर कंपाउंड्स होते हैं जो हड्डियों को मजबूत बनाते हैं. महिलाओं में मेनोपॉज के बाद हड्डियों की कमजोरी को रोकने में यह बेहद फायदेमंद है.
यह भी पढ़ें: भिंडी का पानी पीने निकल जाती है शरीर में जमा सारी गंदगी बाहर? न्यूट्रिशनिष्ट से जानिए फायदे और नुकसान
6. शरीर को करता है डिटॉक्स
लहसुन शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है. यह लिवर को साफ करता है और पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है. रोज सुबह खाली पेट लहसुन खाने से शरीर अंदर से साफ होता है.
इन बातों को रखें ध्यान:
- लहसुन को खाली पेट खाने से ज्यादा फायदा होता है.
- अगर आपको एसिडिटी या पेट में जलन की समस्या है, तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
- लहसुन की मात्रा सीमित रखें, ज्यादा सेवन से उल्टा असर हो सकता है.
रोज 3 कली लहसुन खाना एक छोटा सा कदम है, लेकिन इसके फायदे इतने बड़े हैं कि आप हैरान रह जाएंगे. सेहतमंद रहने का यह एक सस्ता, सरल और प्राकृतिक तरीका है. तो क्यों न आज से ही इसे अपनी दिनचर्या में शामिल किया जाए?
Famous Dietician ने बताई High Uric Acid, Weight Loss के लिए Best Diet | Anti Cancer Diet
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं