विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2024

सुबह खाली पेट पी लें इन सस्ते बीजों का पानी, 7 से 15 दिनों में तेजी से कम होगा वजन, लटकती तोंद हो जाएगी अंदर

Methi Seeds for Weight Loss: मेथी दाना, जो हर किचन में पाया जाता है. अक्सर लोग इसे खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये आपके पेट की चर्बी और वेट लॉस करने में मदद कर सकता है.

सुबह खाली पेट पी लें इन सस्ते बीजों का पानी, 7 से 15 दिनों में तेजी से कम होगा वजन, लटकती तोंद हो जाएगी अंदर
मेथी बीज का पानी वजन कम करने में करता है मदद.

Wajan Kam Kaise Kare: वजन बढ़ना आज के समय में एक ऐसी समस्या बन गई है जिससे अमूमन कई लोग ग्रस्त रहते हैं. शरीर में बढ़े हुए वजन को कम करने के लिए लोग जिम में घंटों एक्सरसाइज करते हैं, डाइटिंग करते हैं. लेकिन इन सबके बावजूद भी कई लोगों का वजन कम नहीं हो पाता है. आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताएंगे जो आपके वजन को कम करने के साथ आपके पेट की चर्बी को अंदर करने में भी मदद करेगा. आपके किचन में ऐसे कई मसाले मौजूद होते हैं जो न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने में मदद करते हैं बल्कि आपका वजन कम करने में भी मदद करता है. इन्हीं मे से एक है मेथी दाना, जो हर किचन में पाया जाता है. अक्सर लोग इसे खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये आपके पेट की चर्बी और वेट लॉस करने में मदद कर सकता है. आइए जानते हैं मेथी का सेवन करने से होने वाले फायदों के बारे में-

डाइजेशन

मेथी का सेवन करने से डाइजेशन की समस्या को दूर करने में भी मदद मिल सकती है. ये गैस और कब्ज की समस्या को दूर करने में भी बेहद फायदेमंद होता है.

डायबिटीज

डायबिटीज से पीड़ित लोगों के लिए मेथी का सेवन फायदेमंद हो सकता है. यह बल्ड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखता है और इसमें काफी फाइबर भी पाया जाता है. 

ये भी पढ़ें: कब्ज को दूर करना है तो आटे में ये चीज मिलाकर बनाएं रोटी, जड़ से खत्म होगा कब्ज, फिर नहीं होगी परेशानी

फैट बर्न

मेथी दानों में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने में मदद करता है जो शरीर में फैट जमा होने से बचा सकता है.

वेट लॉस

अगर आप हर रोज मेथी के दानों का सेवन करते हैं तो आप 15 दिन से एक महीने के अंदर अपना वजन कम कर सकते हैं.

कैसे करना है सेवन

मेथी के दानों का सेवन करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप इसे रात भर के लिए पानी में भिगोकर रख दें और सुबह इसका पानी पी लें.

How to Stop Nail Biting in Hindi | नाखून चबाने के नुकसान, इस आदत को कैसे छोड़ें

<

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com