
New Year Dinner: 2020 लगभग समाप्त होने वाला है, सेलिब्रिटी या तो एक मिनी वेकेशन के लिए जा रहे हैं या दोस्तों के साथ छुट्टी का मजा ले रहे हैं. सैफ और करीना द्वारा आयोजित एक शानदार क्रिसमस इवनिंग डिनर के बाद, दोनों ने नए साल के लिए एक और डिनर का प्लान किया. करीना के चचेरे भाई अरमान जैन, अधार जैन और जहान कपूर सिट-डाउन डिनर में मौजूद थे, और करीना ने हमें उसी की एक झलक इंस्टाग्राम पर दिखाई.
करीना कपूर और सैफ अली खान अक्सर अपने नए साल के जश्न के लिए स्विट्जरलैंड जाते हैं. पिछले साल, वो अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, वरुण धवन और नताशा दलाल से भी मुलाकात की थी. इस साल, दुनिया भर में फैली कोरोना महामारी के कारण उनकी विदेशी योजनाओं को बैकसीट लेना पड़ सकता है, लेकिन स्टार कपल को यह पता है कि इसे कैसे जीना है, आइए देखेंः

करीना ने हमें असाधारण डिनर, वाइन गाब्लट और सभी मेहमानों के नाम टैग के साथ इंस्टाग्राम पर कुछ झलकिया दिखाई. "नए साल का काउन्ट्डाउन शुरू हो गया है. सैफ अली खान चचेरे भाई-बहन के साथ डिनर में बैठो. मेनू पर क्या है?" उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के कैप्शन में लिखा है हमें अंततः आधार जैन की इंस्टाग्राम स्टोरी का थोड़ा सा मेनू मिल गया, जहां हमने ज़हान कपूर को अपने आप रोस्टेड रोस्टर का एक टुकड़ा काटते हुए देखा. हमने आधार जैन की स्टोरी में रेड वाइन की एक बोतल और स्ट्रॉबेरी भी देखी.


करीना कपूर 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान के साथ नज़र आएंगी, यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में हिट होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं