विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2022

Holi 2022 Healthy Snacks: होली पर बच्चों के लिए झटपट बनाएं ये हेल्दी और टेस्टी स्नैक्स

Holi 2022 Snacks Recipes: होली पर कुछ ऐसी रेसिपीज ट्राई करें जो बनें भी फटाफट और खाई भी जा सके फटाफट. जिससे आप भी खुश और होली की मस्ती में डूबे आपके बच्चे भी खुश.

Holi 2022 Healthy Snacks: होली पर बच्चों के लिए झटपट बनाएं ये हेल्दी और टेस्टी स्नैक्स

Tasty Snacks For Kids On Holi: होली  के हुड़दंग (Holi ka Hurdang)  में नन्हें मुन्नों को खाने का ध्यान तो रहता नहीं. उन्हें कुछ ऐसा खाना या नाश्ता (Holi 2022 Snacks) देना पड़ता है जो वो गपागप खाएं और फिर से रंगों की बारिश में सराबोर हो जाएं. वैसे तो होली (Holi Breakfast) का नाश्ता हर (Holi Nashta) घर में बनता ही है पर छोटे रंगीले मेहमानों की सेहत और पेट भरने के लिए वो काफी नहीं है. ऐसे में क्यों न कुछ ऐसी रेसिपीज ट्राई करें जो बनें भी फटाफट और खाई भी जा सके फटाफट. जिससे आप भी खुश और होली की मस्ती में डूबे आपके नन्हें मुन्ने भी खुश.

स्वाद और सेहत से भरपूर हैं ये रेसिपीज | HOLI Special Recipes I Holi 2022 Best Recipes | Holi Recipes | Holi Sweets, Snacks, Drinks

1. होली 2022 पर बनाएं लेट्यूस वेज सैंडविच

इस सैंडविच को बनाने के लिए ब्रेड की जरूरत है और लेट्यूस की. लेट्यूस के पत्ते अलग अलग कर लें. ब्रेड पर सॉस लगाएं उस पर बारीक कटे प्याज, टमाटर, ककड़ी डालें. चाहें तो चीज़ स्लाइज भी जमा सकते हैं.  उस पर लेट्यूस का एक पत्ता रख दें. मेयोनीज लगाएं. ऊपर दूसरी ब्रेड रख कर बीच से काट दें. 

i1sppfd8

2. होली 2022 पर बनाएं आलू फिंगर

ये तो बच्चों का ऑलटाइम फेवरेट नाश्ता है. आलूओं को लंबा काटकर उबाल लें. उबले  आलुओं का पानी निथार कर उसमें कॉर्न फ्लोर और नमक डालकर फ्रिज में रख दें. जब नन्हें शैतान भूख से बेहाल घर आएं तब फ्रीज में रखी आलू फिंगर को तलें और गरमा गरम सर्व करें. 

Benefits Of Cherries: डायबिटीज, तनाव और पाचन समेत चेरी खाने के पांच फायदे

3. होली 2022 पर बनाएं बरीटो रोल

गोभी, पत्ता गोभी, ब्रोकली, मशरूम, गाजर जैसी सब्जियों को काट कर हल्के तेल में रोस्ट करें. इसके लिए अपनी पसंद का डिप तैयार करें. आप चाहें तो मॉजरीला, सॉस और मस्टर्ड सॉस को मिक्स कर डिप तैयार कर सकते हैं. दूध और आटे को मिलाकर डोसे जैसा घोल तैयार करें. जब बच्चे खेलते खेलते थक जाएं तब  इस बैटर का डोसा बनाएं. ऊपर से सब्जियां डालें और रोल कर दें. ये रोल  डिप के साथ सर्व कर सकते हैं.

पुरुषों के लिए लहसुन खाने के हैं बहुत फायदे, जानिए एक दिन में कितनी कलियां खाएं

4. होली 2022 पर बनाएं आलू चाट

आलू चाट भी बच्चों का पसंदीदा आइटम है. आलूओं को उबाल कर उन्हें समान आकार में काट लें. एक बाउल में आलू डालें. उबले छोले मिक्स करें. पानी पूरी की पपड़ी तोड़कर इस चाट में मिक्स कर सकते हैं. ऊपर से हरी चटनी और इमली की चटनी डालें. बारीक सेंव बुरकें. बारीक कटा हरा धनिया, प्याज और टमाटर भी डाल सकते हैं. 

Holi Special Dessert: इन स्वीट्स डिशेज के साथ होली के त्योहार को बनाएं और खास

5. होली 2022 पर बनाएं ब्रेड पुडिंग

थोड़ा गाढ़ा कस्टर्ड तैयार करें. एक बर्तन में सबसे नीचे ब्रेड की परत जमाएं. इस पर बारीक कटे केले डालें. ऊपर से कस्टर्ड की लेयर बनाएं. इसी तरह ब्रेड, बच्चों का पसंदीदा फल और कस्टर्ड की लेयर जमाते जाएं. सबसे ऊपर की लेयर पर बारीक और रोस्ट किए ड्राई फ्रूट्स डाल सकते हैं.

Expert Explains: पहले ही जानें कि प्रोस्‍टेट कैंसर होगा या नहीं! | Prostate Cancer Genetic Testing

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com