विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2022

Kitchen Cleaning Hacks: गैस बर्नर में जमा हो गई है गंदगी तो इन टिप्स से झटपट करें दूर...

Gas Burner Cleaning Hacks: साफ सुथरा घर हो या किचन हर किसी को अच्छा लगता है. घर और किचन में साफ-सफाई रखने से कई संक्रमण से बच सकते हैं.

Kitchen Cleaning Hacks: गैस बर्नर में जमा हो गई है गंदगी तो इन टिप्स से झटपट करें दूर...
Kitchen Hacks: किचन में मौजूद गैस स्‍टोव के बर्नर की सफाई करना इतना आसान नहीं है.

Gas Burner Cleaning Hacks: साफ सुथरा घर हो या किचन हर किसी को अच्छा लगता है. घर और किचन में साफ-सफाई रखने से कई संक्रमण से बच सकते हैं. घर के बाकि जगह की सफाई तो आसानी से हो जाती है लेकिन बात जब किचन की आती है तो थोड़ा परेशान होती है. क्योंकि किचन में मौजूद गैस स्‍टोव के बर्नर की सफाई करना इतना आसान नहीं है. कई बार समय की कमी के चलते या अन्य कारण से गैस बर्नर की सफाई पर ध्‍यान नहीं दे पाने के कारण गैस बर्नर काला हो जाता है और उसके छेदों में गंदगी जम जाती है. जिसकी वजह से कई बार गैस बर्नर में ठीक से आग भी नहीं निकलती और गैस के लीक होने जैसी महक आने लगती है. ऐसे में एक सवाल आता है कि क्या दूसरा बर्नर लगाना पड़ेगा. तो आप पैसे खर्च किए बिना भी गैस बर्नर को ठीक कर सकती हैं वो भी कुछ घरेलू उपायों की मदद से...

इन टिप्स की मदद से करें गैस बर्नर की सफाई- How To Clean Gas Stove Burner At Home:

Raksha Bandhan 2022: कब है रक्षाबंधन, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और रेसिपीज

1. बर्नर की सफाई के लिए विनेगर का इस्तेमाल करें.

  • सबसे पहले आप एक बाउल लें.
  • इसमें आप विनेगर और नमक डालकर मिक्स करें और उबाल लें.
  • फिर इसे बर्नर पर डालकर कुछ देर के लिए रेस्ट दें.
  • इससे आपके बर्नर नए बर्नर की तरह चमक जाएंगे.

Munakka Ke Fayde: मोटापा कम करने से लेकर इम्यूनिटी और आयरन को बढ़ाने तक, जानें खाली पेट भीगे मुनक्के खाने के 5 फायदे

2. ईनो से करें बर्नर की सफाई-

  • इसके लिए आपको एक कटोरी गर्म पानी लेना है.
  • अब इसमें नींबू और इनो को मिक्स करें.
  • इस लिक्विड को बर्नर पर कुछ देर छोड दें.
  • इस लिक्विड को आप ब्रेश की मदद से भी साफ कर सकते हैं.

Immunity Boosters Food: इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए इन चीजों को डाइट में करें शामिल

3. नींबू से करें गैस बर्नर को साफ-

  • सबसे पहले आपको एक बाउल में गर्म पानी लेना है.
  • उसके बाद इसमें रात भर के लिए बर्नर को डूबो कर रख देना है.
  • फिर अगली सुबह नींबू के छिलके में नमक लगाकर बर्नर की सफाई करनी है.
  • इस हैक्स से गैस बर्नर को नए की तरह चमका सकते हैं. 

How To Make Mango Lassi Ice Cream: मैंगो लस्सी आइसक्रीम रेसिपी

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com