बॉलीवुड में वापसी के लिए अभिनेता ज़ायेद खान इन दिनों कड़ी मेहनत कर रहे हैं, और अपनी नई फिल्म 'शराफत गई तेल लेने' के प्रचार के लिए रात-दिन भिड़े हुए हैं।
यह फिल्म बड़े पर्दे पर उनकी वापसी के लिए बेहद अहम है, इसलिए ज़ायेद ने इसमें अपने किरदार को रोचक तथा प्रभावी बनाने के लिए भी काफी मेहनत की। 'शराफत गई तेल लेने' में ज़ायेद दिल्ली के एक लड़के की भूमिका निभा रहे हैं, जिसके लिए दिल्ली में बसने वाले लड़कों जैसे हाव-भाव और बातचीत का लहजा जानना ज़रूरी था, सो, किरदार को ज़्यादा से ज़्यादा वास्तविक जैसा बनाने के लिए ज़ायेद ने दिल्ली के कई इलाकों के चक्कर लगाए और वहां के युवाओं के साथ काफी वक्त गुज़ारा।
ज़ायेद ने कहा, "मेरे दोस्त गुरमीत सिंह, जो इस फिल्म के निर्देशक भी हैं, मुझे दिल्ली के कई इलाकों में ले गए... चांदनी चौक से साकेत तक मैं कई बार गया... वहां के लड़कों से मिला... उनके साथ चाय पी, और सीखने की कोशिश की उनके तौर-तरीके और बात करने के अंदाज़..."
ज़ाहिर है, 'शराफत गई तेल लेने' ज़ायेद खान के करियर के लिए बेहद अहम है, क्योंकि आज भी उन्हें उनकी एक पुरानी फिल्म 'मैं हूं ना' में निभाई शाहरुख खान के छोटे भाई की भूमिका के लिए ही याद किया जाता है, जबकि उन्होंने 'मैं हूं ना' के बाद कई फिल्में की, लेकिन सफल नहीं हो पाईं, और धीरे-धीरे ज़ायेद बड़े पर्दे से दूर होते चले गए। अब जब 'शराफत गई तेल लेने' से उन्हें वापसी का मौका मिला है, तो वह कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। 'शराफत गई तेल लेने' 16 जनवरी, 2015 को रिलीज़ होने जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं