मुंबई:
विद्या बालन ने नए साल की शुरुआत दोगुनी खुशी के साथ की। जहां बालन ने अपने परिवार के साथ साल के पहले दिन अपना जन्मदिन मनाया वहीं लोग अभी भी उन्हें उनकी 'डर्टी पिक्चर' में किए गए अभिनय को काफी सराहा रहे हैं।
34 साल की विद्या पिछले साल को बिंदास साल मानती हैं और आने वाले साल में वह इमरान हाशमी के साथ 'कहानी' और सन्नी देओल के साथ 'घायल रिटर्न्स' में नजर आएंगी।
यही नहीं विद्या के ब्वॉय फ्रेंड ने उन्हें मुंबई में 14 करोड़ का फ्लैट भी लेकर दिया है जिसमें वह जल्द ही शिफ्ट कर जाएंगी। यानी विद्या के लिए हर ओर से अभी चांदी ही चांदी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Bold Image, Vidya Balan, Kahani, बोल्ड इमेज, विद्या बालन, कहानी, New Year, Birthday, नया साल, जन्मदिन