विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2017

डांसर सलमान खान ! जी हां, रेमो डिसूजा की फिल्‍म में सलमान खान बनेंगे डांसर, शुरू कर दी है डांस की ट्रेनिंग

डांसर सलमान खान ! जी हां, रेमो डिसूजा की फिल्‍म में सलमान खान बनेंगे डांसर, शुरू कर दी है डांस की ट्रेनिंग
नई दिल्‍ली: सलमान खान को कभी भी एक अच्‍छा डांसर नहीं माना जाता और खुद सलमान खान भी ऐसा ही मानते हैं. लेकिन अब बॉलीवुड का यह नॉन डांसिंग स्‍टार जल्‍द ही सभी को अपने डांसिंग स्‍टाइल से चौंकाने वाला है. कॉरियोग्राफर से डायरेक्‍टर बने रेमो डिसूजा ने एक इंटरव्‍यू में इस बात का खुलासा किय है कि सलमान खान उनकी अगली फिल्‍म में नजर आएंगे. इस फिल्‍म के लिए सलमान काफी मेहनत कर रहे हैं और एक डांसर की तरह पतला शरीर भी बनाने के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं.

डीएनए ने रेमो डिसूजा के हवाले से खबर दी है जिसमें रेमो ने कहा, 'वह मेरी टीम के साथ ट्रेनिंग ले  रहे हैं. मेरी टीम उनकी डाइट से लेकर उनके एक्‍सरसाइज तक की सारी चीजों को देख रही है. हर डांस मूव के लिए आपको मसल्‍स की जरूरत होती है और सलमान अभी उसी पर काम कर रहे हैं.' रेमो ने बताया, 'उन्‍हें वजन घटाने की जरूरत है, ताकि वह एक डांसर की तरह दिख सकें. हालांकि हमने उन्‍हें अभी तक कोई सलमान को कोई कठिन डांस स्‍टैप नहीं दिए हैं, अभी उन्‍हें सिर्फ बेसिक स्‍टैप सिखाए जा रहे हैं.'

रेमो डिसूजा की यह फिल्म एक पिता और उसकी 13 साल की बेटी के इर्द गिर्द घूमती है. वो फिल्म में एक प्रोफेशनल डांसर के किरदार में नजर आएंगे और उन्होंने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. सलमान खान के साथ काम करने को लेकर रेमो कहते हैं, 'यह किसी सपने के पूरे होने जैसा है. मैं खुद उनका बड़ा फैन रहा हूं. हालांकि अभी तक हम यह नहीं जानते कि हम कब इस फिल्‍म की शूटिंग शुरू करेंग. हमारी फिल्‍म की शूटिंग उनकी फिल्‍म 'टाइगर जिंदा है' के बाद ही शुरू होगी.'

बता दें कि सलमान ने हाल ही में अपनी फिल्म 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग खत्म की है. साथ ही वह जल्द ही कैटरीना कैफ के साथ 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग शुरू करेंगे. यह फिल्म सुल्तान के डायरेक्टर अली अब्बास जफर डायरेक्ट करेंगे और यह दिसंबर महीने में रिलीज की जाएगी. सलमान खान और रेमो डिसूजा की यह फिल्‍म अगले साल रिलीज होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Salman Khan, सलमान खान, रेमो डिसूजा, Remo D'souza, Salman Remo Film, सलमान रेमो फिल्‍म