विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2014

रणबीर का 'बदतमीज दिल' फिर धड़का दीपिका पादुकोण के लिए!

रणबीर का 'बदतमीज दिल' फिर धड़का दीपिका पादुकोण के लिए!
नई दिल्ली:

एक समय बॉलीवुड की लोकप्रिय जोड़ी रहे अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को मंगलवार को एक कार्यक्रम में मजे करते हुए देखा गया। दोनों न ही एक-दूसरे की उपस्थिति से असहज थे और न ही एक-दूसरे का सामना करने से घबरा रहे थे।

रणबीर और दीपिका एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर अवार्ड कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे, जहां दीपिका को बेस्ट एंटरटेनर का और रणबीर को यूथ आइकन का अवार्ड दिया गया।

रणबीर से कार्यक्रम के दौरान उनके लोकप्रिय गानों पर नृत्य की मांग की गई। इससे पहले वह आमिर खान, कंगना रानाउत, सौंदर्या आर. अश्विन और दीपिका पादुकोण के साथ मंच पर मौजूद थे। लेकिन, जैसे ही रणबीर का गाना शुरू हुआ, मंच पर दीपिका को छोड़कर बाकी सब वहां से हट गए। रणबीर और दीपिका ने गाने पर दिल खोल कर नृत्य किया। दीपिका और रणबीर को एक-दूसरे के साथ हंसते, मुस्कराते और ठुमके लगाते और देखा गया।

दीपिका और रणबीर फिल्म 'बचना ए हसीनों' में साथ काम करने के बाद असल जिंदगी में भी साथ हो लिए थे, लेकिन यह साथ ज्यादा दिनों तक नहीं चला और दोनों अलग हो गए। आखिरी बार रणबीर और दीपिका फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' में साथ दिखाई दिए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर अवार्ड, Ranbir Kapoor, Deepika Padukone, NDTV Indian Of The Year