
संजय दत्त की बायोपिक की शूटिंग के दौरान रणबीर कपूर.
नई दिल्ली:
अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनों संजय दत्त की बायोपिक की शूटिंग में व्यस्त हैं. राजकुमार हीरानी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के गेटअप में रणबीर हू-ब-हू संजय दत्त की तरह नजर आ रहे हैं. रणबीर की जो लेटस्ट तस्वीर सामने आई है उसमें उन्होंने लूज शर्ट पर वेस्टकोट पहना है, वहीं लंबे बालों में वह 'सड़क' और 'साजन' के दौर के संजय दत्त के जैसे दिख रहे हैं. हो सकता है कि फिल्म के निर्देशक उनका लुक सीक्रेट रखना चाहते हों लेकिन सोशल मीडिया के इस दौर में ऐसा करना थोड़ा मुश्किल होता है.
यहां देखें संजय दत्त की बायोपिक में रणबीर कपूर का लुकः
इस बायोपिक में संजय दत्त की जिंदगी के कई पहलुओं को दिखाया जाएगा. इसमें उनके बॉलीवुड डेब्यू 'रॉकी' से लेकर 'खलनायक' और 'वास्तव' जैसी फिल्मों के जरिए फेमस होने और फिर 1993 के मुंबई ब्लास्ट मामले से उनका नाम जुड़ने के बाद पांच सालों की सजा, पुणे की यरवदा जेल में बीता उनका वक्त, इन सबका जिक्र किया जाएगा. दत्त पिछले साल फरवरी में अपनी सजा पूरी करने के बाद जेल से रिहा हुए हैं.
संजय दत्त इन दिनों ओमंग कुमार की फिल्म 'भूमि' की शूटिंग में व्यस्त हैं, फिल्म में अदिति राव हैदरी उनकी बेटी की भूमिका में नजर आने वाली हैं. 'भूमि' के बाद संजय राजकुमार हीरानी के साथ 'मुन्नाभाई' सीरीज की तीसरी और आखिरी फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. उन्होंने सिद्धार्थ आनंद और रोहित जुगराज चौहान की एक-एक फिल्में भी साइन की हैं.
वहीं, रणबीर कपूर की अगली फिल्म 'जग्गा जासूस' 7 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है, अनुराग बसु के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणबीर की पूर्व गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ प्रमुख भूमिका में नजर आने वाली हैं. अनुराग बसु ने फिल्म की रिलीज के संबंध में यह ट्वीट कियाः
रणबीर की आखिरी फिल्म करण जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' थी जिसमें वह अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्या राय बच्चन और फवाद खान के साथ नजर आए थे.
यहां देखें संजय दत्त की बायोपिक में रणबीर कपूर का लुकः
More from the sets of the Sanjay Dutt biopic #RanbirKapoor pic.twitter.com/pBVG5yti8v
— RanbirKapoor.Net (@RanbirKapoorFC) February 21, 2017
इस बायोपिक में संजय दत्त की जिंदगी के कई पहलुओं को दिखाया जाएगा. इसमें उनके बॉलीवुड डेब्यू 'रॉकी' से लेकर 'खलनायक' और 'वास्तव' जैसी फिल्मों के जरिए फेमस होने और फिर 1993 के मुंबई ब्लास्ट मामले से उनका नाम जुड़ने के बाद पांच सालों की सजा, पुणे की यरवदा जेल में बीता उनका वक्त, इन सबका जिक्र किया जाएगा. दत्त पिछले साल फरवरी में अपनी सजा पूरी करने के बाद जेल से रिहा हुए हैं.
संजय दत्त इन दिनों ओमंग कुमार की फिल्म 'भूमि' की शूटिंग में व्यस्त हैं, फिल्म में अदिति राव हैदरी उनकी बेटी की भूमिका में नजर आने वाली हैं. 'भूमि' के बाद संजय राजकुमार हीरानी के साथ 'मुन्नाभाई' सीरीज की तीसरी और आखिरी फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. उन्होंने सिद्धार्थ आनंद और रोहित जुगराज चौहान की एक-एक फिल्में भी साइन की हैं.
वहीं, रणबीर कपूर की अगली फिल्म 'जग्गा जासूस' 7 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है, अनुराग बसु के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणबीर की पूर्व गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ प्रमुख भूमिका में नजर आने वाली हैं. अनुराग बसु ने फिल्म की रिलीज के संबंध में यह ट्वीट कियाः
#JaggaJasoos is a Family Holiday film
— anurag basu (@basuanurag) February 19, 2017
Since exams r pushed at most of the places
We r contemplating the delay
Only IF v get a better Date
But for now team is getting ready for 7th April.
— anurag basu (@basuanurag) February 20, 2017
रणबीर की आखिरी फिल्म करण जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' थी जिसमें वह अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्या राय बच्चन और फवाद खान के साथ नजर आए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रणबीर कपूर, जग्गा जासूस, संजय दत्त, संजय दत्त बायोपिक, Ranbir Kapoor, Jagga Jasoos, Sanjay Dutt, Sanjay Dutt Biopic