
अमिताभ बच्चन और सानिया मिर्जा ने मिताली राज की तारीफ की है.
नई दिल्ली:
शुक्रवार को खुद से पूछे गए एक सवाल पर लैंगिक भेदभाव का मुद्दा उठाने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज के सुर में अब भारत की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने भी सुर मिलाया है. सानिया मिर्जा ने मिताली की तारीफ की है और सोशल मीडिया पर उनका हौसला बढ़ाया है. दरअसल शुक्रवार को एक पत्रकार ने मिताली राज से सवाल किया कि 'आपका पसंदीदा पुरुष क्रिकेटर कौन है', इस पर मिताली ने जवाब दिया, 'क्या आप यही सवाल किसी पुरुष क्रिकेटर से पूछेंगे...? क्या आप उनसे पूछेंगे कि उनकी पसंदीदा महिला क्रिकेटर कौन है...?' मिताली ने इस सवाल पर आगे कहा कि उनसे अक्सर यह सवाल किया जाता है, जबकि यह पूछा जाना चाहिए कि पसंदीदा महिला क्रिकेटर कौन है. मिताली के इस जवाब पर उनकी काफी तारीफ की जा रही है. सानिया ने इस बात पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'मिताली राज, मार दिया... शाबाश.'
सिर्फ सानिया मिर्जा ही नहीं बल्कि बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा समेत कई खिलाड़ियों ने मिताली के इस जवाब की तारीफ की है.
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी मिताली के इस जवाब और लैंगिक असमानता के खिलाफ उनके सीधे नजरिए की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए.
बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम शनिवार को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी. भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में सिर्फ एक बार 2005 में फाइनल में जगह बनाई है जहां उसे ऑस्ट्रेलिया ने हराया था. उस समय भी टीम की कप्तान मिताली राज थीं और इस बार भी टीम की कमान उन्हीं के हाथों में है. मिताली की टीम इस समय शानदार फॉर्म में है. इस टीम ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में हुई में चतुष्कोणिया सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. इससे पहले उसने विश्व कप के क्वालीफायर टूनार्मेंट में जीत हासिल की थी.
@M_Raj03 slay girl ... well done!! https://t.co/qtGxeQfD3h
— Sania Mirza (@MirzaSania) June 23, 2017
सिर्फ सानिया मिर्जा ही नहीं बल्कि बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा समेत कई खिलाड़ियों ने मिताली के इस जवाब की तारीफ की है.
@M_Raj03 awesomely awesome mithali!!! Well done!!
— Gutta Jwala (@Guttajwala) June 23, 2017
Thanks Mam!! Well Said https://t.co/JQwY8h20EA
— Mithali Raj (@M_Raj03) June 23, 2017
Proud of you, @M_Raj03 Great poise...on and off the field https://t.co/cO3CBzRQDZ
— Aakash Chopra (@cricketaakash) June 23, 2017
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी मिताली के इस जवाब और लैंगिक असमानता के खिलाफ उनके सीधे नजरिए की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए.
shabash ... !!!! https://t.co/14vDOop99X
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 23, 2017
बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम शनिवार को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी. भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में सिर्फ एक बार 2005 में फाइनल में जगह बनाई है जहां उसे ऑस्ट्रेलिया ने हराया था. उस समय भी टीम की कप्तान मिताली राज थीं और इस बार भी टीम की कमान उन्हीं के हाथों में है. मिताली की टीम इस समय शानदार फॉर्म में है. इस टीम ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में हुई में चतुष्कोणिया सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. इससे पहले उसने विश्व कप के क्वालीफायर टूनार्मेंट में जीत हासिल की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं