विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2014

दुल्हन के लिबास में कैटरीना कैफ की पहली पसंद लखनवी

दुल्हन के लिबास में कैटरीना कैफ की पहली पसंद लखनवी
नई दिल्ली:

भारत विभिन्नताओं में एकता का देश कहलाता है, और बोलचाल तथा रहन-सहन के अलावा हर प्रांत की पोशाकें 6भी एक-दूसरे से अलग होती है... आमतौर पर शादी-ब्याह के मौके पर सिर्फ दुल्हन की पोशाक देखकर ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि दुल्हन किस प्रांत की है... ऐसे ही एक संदर्भ में बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ का कहना है कि उन्हें दुल्हन के तौर पर लखनऊ अंदाज़ की पोशाक बेहतरीन लगती है...

दरअसल, हाल ही में एक विज्ञापन फिल्म के लिए कैटरीना कैफ ने चार अलग-अलग प्रांतों की दुल्हनों का रूप लिया, जिनमें लखनवी दुल्हन के अतिरिक्त उन्होंने परम्परागत उत्तर भारतीय, दक्षिण भारतीय और गुजराती परिधान पहने... ये चारों परिधान डिज़ाइनर अनाएता श्रॉफ अदजानिया ने तैयार किए...

एक आमरस बनाने वाली कंपनी के लिए शूट किए गए इस विज्ञापन के बाद एक बयान में कैटरीना कैफ ने कहा, "इस खूबसूरत आइडिया के लिए दुल्हन के अलग-अलग रूप लेना बेहद शानदार तजुर्बा रहा... मुझे यह सोचकर बहुत अच्छा लगता है कि भारत की संस्कृति बेहद समृद्ध है, और जहां तक दुल्हनों के लिबासों की बात है, इससे बहुत कुछ सीखा जा सकता है... और मज़े की बात यह है कि यहां प्रत्येक क्षेत्र की अपनी-अपनी खास पहचान है..."

कैटरीना कैफ ने बयान में आगे कहा, "मैं अपने सभी रूपों से बेहद खुश हूं, क्योंकि प्रत्येक रूप परम्परागत होते हुए भी आधुनिकता का पुट लिए हुए है... वैसे, मेरी निजी पसंद पूछेंगे तो मैं लखनवी लिबास का नाम लूंगी, क्योंकि वह बहुत शानदार और बहुत ग्लैमरस तो लगता ही है, मेरे स्टाइल को भी सूट करता है..."

इस विज्ञापन में परम्परागत उत्तर भारतीय परिधान के रूप में कैटरीना कैफ ने लाल लहंगा और लम्बी चोली पहनकर लाल बिन्दी लगाई थी, और कुन्दन के जेवर उनके लुक को बेहतरीन बना रहे थे... लखनवी दुल्हन के रूप में कैटरीना ने हरे तथा गुलाबी रंग की लखनवी घराना स्टाइल से तैयार की गई पोशाक पहनी, जिस पर सुनहरी काम वाला और पारदर्शी बाजू वाला शरारा पहनने से वह बेहद खूबसूरत दिख रही थीं...

दक्षिण भारतीय रूप के लिए उन्हें परम्परागत कांजीवरम साड़ी पहनाई गई, जिसे गाउन का रूप दिया गया, और उसके साथ 10-फुट का ट्रेल तथा दक्षिण भारतीय मंदिरों की जवाहरात से सजी 'माथापट्टी' कैटरीना कैफ को मनमोहक बना रही थी... गुजराती रूप के लिए मिरर-वर्क से सजा वेस्टकोट तथा लहंगा पहने हुए कैटरीना कैफ की आंखें स्वरोस्की के काम से सजी हुई थीं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com