विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2017

कोई ऐसा कैसे कह सकता है कि मेरा वजन ज्यादा है? : करीना कपूर

कोई ऐसा कैसे कह सकता है कि मेरा वजन ज्यादा है? : करीना कपूर
करीना कपूर...
मुंबई: फिल्म अदाकारा करीना कपूर खान ने कहा है कि गर्भावस्था के बाद वह अपने लुक को लेकर चिंतित हैं, लेकिन चाहती हैं कि उनके प्रशंसक उन्हें हर रूप में स्वीकार करें. करीना ने खान-पान विशेषज्ञ रजुता दिवेकर से सोशल मीडिया ऐप फेसबुक चैट के जरिए कहा, मुझे पता नहीं था कि गर्भावस्था के बाद क्या करना है. मुझे नहीं मालूम था कि इसके बाद मेरे लिया क्या अच्छा रहेगा. मैं बहुत ऊर्जावान, खुश और संतुष्ट हूं. मैं काम करती हूं, बहुत लोगों से बातचीत करती हूं और हर रोज का आनंद लेती हूं.

बॉलीवुड की 36 वर्षीय कलाकार ने कहा, गर्भावस्था के नौ माह के दौरान मेरे चारों ओर सब कुछ बदल गया है और अब वापस पहले की स्थिति में पहुंचने में समय लगेगा. मैंने रजेता को ‘टशन’ के जीरो साइज लुक के बारे में बताया और उन्होंने कहा कि हम अभी अचानक ऐसा नहीं कर सकते, बल्कि इसे धीरे-धीरे करने की जरूरत है. उल्लेखनीय है कि अभिनेत्री गर्भावस्था के बाद बढ़ते वजन के लिए अक्सर जांच करवाती रहती हैं और इसके लिए सोशल मीडिया पर भी बात करती हैं. पिछले साल दिसंबर में गर्भावस्था के बाद लोग उनके बढ़े हुए वजन के बारे में बात करते थे.

उन्होंने कहा, कोई कैसे कह सकता है कि मेरा वजन ज्यादा है? मैं हमेशा इसके बारे में सचेत रहती हूं. मैं चाहती हूं कि मेरे प्रशंसक मुझे हर प्रकार से स्वीकार करें. रजेता के अनुसार- अब करीना का खान-पान नियमित कर दिया गया है और अब वह फिर से सुंदर दिखने लगी हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
करीना कपूर, करीना का वजन, Kareena Kapoor, Kareena Kapoor Weight
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com