विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2014

नौकरानी और बावर्ची के बीच फंसीं फराह खान

नौकरानी और बावर्ची के बीच फंसीं फराह खान
मुंबई:

मशहूर नृत्य निर्देशक और फिल्म निर्देशक फराह खान अपने तीन बच्चों और एक विशाल फिल्म कर्मीदल को संभाल सकती हैं, लेकिन जरा सोचिए तो कि इतनी चीजें संभालने वाली फराह पर क्या भारी पड़ सकता है?

फराह ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, मैं नौकरानियों के बीच के विवादों को सुलझा रही हूं और रसोइया मुझ पर भारी पड़ता है! 300 लोगों वाले कर्मियों के दल को संभालना कहीं आसान है। वह फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में व्यस्त हैं।

फराह अपनी नई फिल्म के लिए शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन और दीपिका पादुकोण सरीखे शीर्ष कलाकारों को संभाल रही हैं।

फराह ने पूर्व में एक साक्षात्कार में बताया था कि उन्हें तीन बच्चे संभालना ज्यादा आसान लगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फराह खान, हैप्पी न्यू ईयर, Farah Khan, Happy New Year