
जग्गा जासूस के एक दृश्य में रणबीर कपूर.
नई दिल्ली:
अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म जग्गा जासूस तीन सालों के इंतजार के बाद अतंतः 7 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. अनुराग बासु के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. सोशल मीडिया पर फिल्म की शूटिंग की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें रणबीर स्काउट की यूनिफॉर्म पहने दिख रहे हैं. वैसे इस तस्वीर को ध्यान से देखने पर ही रणबीर को पहचाना जा सकता है. फिल्म में रणबीर एक जासूस की भूमिका निभा रहे हैं और इससे पहले उनका स्कूल स्टूडेंट वाला लुक वायरल हुआ था.
इस वायरल फोटो में रणबीर स्काउट ग्रुप के साथ नजर आ रहे हैं, क्या आप उन्हें ढूंढ सकते हैं?
इन दिनों रणबीर कपूर राजकुमार हीरानी के निर्देशन में संजय दत्त बायोपिक की शूटिंग में व्यस्त हैं. बायोपिक में संजय दत्त की तरह दिखने के लिए रणबीर ने अपना वजन 15 किलो तक बढ़ाल लिया है.
यहां देखें जग्गा जासूस का ट्रेलरः
जग्गा जासूस 7 अप्रैल को रिलीज हो रही है, पहले यह फिल्म अमिताभ बच्चन स्टारर रामगोपाल वर्मा की सरकार 3 के साथ टकराने वाली थी हालांकि अब सरकार 3 की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई है. फिल्म 12 मई को रिलीज होगी. पिछले महीने अनुराग बासु ने ट्वीट किया था कि बोर्ड परीक्षाओं के चलते वह फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने पर विचार कर सकते हैं, हालांकि इस बारे में अभी कोई घोषणा नहीं की गई है, इस वजह से फिल्म तय तारीख यानी 7 अप्रैल को ही रिलीज होगी.
रणबीर की आखिरी फिल्म करण जौहर के निर्देशन में बनी ऐ दिल है मुश्किल थी. संजय दत्त बायोपिक की शूटिंग समाप्त होने के बाद वह अयान मुखर्जी की फिल्म ड्रैगन की शूटिंग शुरू करेंगे, इस फिल्म में आलिया भट्ट उनके अपोजिट नजर आएंगी.
इस वायरल फोटो में रणबीर स्काउट ग्रुप के साथ नजर आ रहे हैं, क्या आप उन्हें ढूंढ सकते हैं?
Ranbir Kapoor on the sets of #JaggaJasoos yesterday! pic.twitter.com/ABAyTfZ8Q7
— RanbirKapoor.Net (@RanbirKapoorFC) March 26, 2017
इन दिनों रणबीर कपूर राजकुमार हीरानी के निर्देशन में संजय दत्त बायोपिक की शूटिंग में व्यस्त हैं. बायोपिक में संजय दत्त की तरह दिखने के लिए रणबीर ने अपना वजन 15 किलो तक बढ़ाल लिया है.
यहां देखें जग्गा जासूस का ट्रेलरः
जग्गा जासूस 7 अप्रैल को रिलीज हो रही है, पहले यह फिल्म अमिताभ बच्चन स्टारर रामगोपाल वर्मा की सरकार 3 के साथ टकराने वाली थी हालांकि अब सरकार 3 की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई है. फिल्म 12 मई को रिलीज होगी. पिछले महीने अनुराग बासु ने ट्वीट किया था कि बोर्ड परीक्षाओं के चलते वह फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने पर विचार कर सकते हैं, हालांकि इस बारे में अभी कोई घोषणा नहीं की गई है, इस वजह से फिल्म तय तारीख यानी 7 अप्रैल को ही रिलीज होगी.
रणबीर की आखिरी फिल्म करण जौहर के निर्देशन में बनी ऐ दिल है मुश्किल थी. संजय दत्त बायोपिक की शूटिंग समाप्त होने के बाद वह अयान मुखर्जी की फिल्म ड्रैगन की शूटिंग शुरू करेंगे, इस फिल्म में आलिया भट्ट उनके अपोजिट नजर आएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रणबीर कपूर, जग्गा जासूस, अनुराग बासु, कैटरीना कैफ, Ranbir Kapoor, Jagga Jasoos, Anurag Basu, Katrina Kaif