
बाहुबली-2 का नया पोस्टर
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने 120 करोड़ में खरीदे इसके सेटैलाइट राइट्स
इस साल अप्रैल में रिलीज होगा बाहुबली का दूसरा भाग 'बाहुबली 2'
2 सालों से हो रहा है 'बाहुबली' की इस दूसरी फिल्म का इंतजार
रिलीज से पहले इस फिल्म ने अपने थिएट्रिकल राइट्स बेचने से ही अच्छी खासी कमाई कर ली है. 'बाहुबली-2' चार भाषाओं, तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिंदी में साथ रिलीज होने वाली है. बॉलीवुड डायरेक्टर और फिल्ममेकर करण जौहर इस फिल्म को हिंदी में रिलीज कर रहे हैं और इसके लिए करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने इसके राइट्स 120 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. यह फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.
#BaahubaliTheConclusion 's Humongous Pre-release Biz WW.. pic.twitter.com/a3rQhtjnp0
— Ramesh Bala (@rameshlaus) February 1, 2017
'बाहुबली: द बिगिनिंग' साल 2015 में रिलीज हुई थी और ये पहली ऐसी हिंदी में डब की गई साउथ इंडियन फिल्म थी जिसने बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई की थी. हाल ही में 'बाहुबली-2' का नया पोस्टर रिलीज किया गया था. यह पोस्टर अब तक सामने आए पोस्टर्स से काफी अलग था. इसमें पहली बार कोई फीमेल एक्ट्रेस पर्दे पर नजर आ रही है. इससे पहले राणा डग्गुबाती और प्रभाष को हम पोस्टर्स में देख चुके हैं.
इस फिल्म में प्रभाष महेंद्र बाहुबली की भूमिका में हैं, राना डग्गुबती भल्लाल देव की भूमिका में है जबकि सत्यराज ने कटप्पा का किरदार निभाया है. बाहुबली ने 650 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है और यह फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीत चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Baahubali 2, Baahubali National Awards, Baahubali : The Conclusion, Brabhas, Ss Rajamouli Baahubali, बाहुबली, बाहुबली : द कन्क्लूजन, एस एस राजामौली