विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2013

रणवीर से नाराज हो सोनाक्षी चली गई थी सेट छोड़कर

रणवीर से नाराज हो सोनाक्षी चली गई थी सेट छोड़कर
कोलकाता: ‘लुटेरा’ फिल्म की शूटिंग के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अपने सह अभिनेता की एक हरकत से इतना नाराज हो गई थी कि वह सेट छोड़कर चली गई।

रणवीर ने कहा, ‘वह मुझसे इतनी नाराज हो गई कि वह फिल्म के सेट से बाहर चली गई। मेरे साथ पहले ऐसा कभी नहीं हुआ।’ उन्होंने इस घटना की याद करते हुए कहा, ‘एक दृश्य था जिसमें मुझे सोनाक्षी को कड़ाई से पकड़ना था और चीखकर कहना था... तुमने पुलिस को बुलाया। उस समय मैं चरित्र में इतना डूब गया था कि जितनी बार मैं संवाद बोलता मेरे मुंह से थूक निकलकर सोनाक्षी पर जा गिरती।’ रणवीर ने कहा कि इस दृश्य की रिहर्सल के दौरान चेतावनी देने के बावजूद यह घटना होने पर ‘दबंग’ की अभिनेत्री गुस्से में सेट से चली गई।

अभिनेता ने स्वीकार किया कि इस घटना के बाद सोनाक्षी को मनाने में उसे काफी समय लगा और फिर शूटिंग बहाल हुई।

इस बीच, लुटेरा फिल्म के प्रचार के सिलसिले में यहां आई सोनाक्षी ने संवाददाताओं से बातचीत में उत्तराखंड के बाढ़ पीड़ितों की सहायता करने की लोगों से अपील की।

सोनाक्षी ने कहा, ‘आज सुबह मैंने यह खबर देखी कि खाना-पानी जानबूझकर बहुत ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है। ऐसा नहीं होना चाहिए। मुझे बहुत अच्छा लगेगा यदि हम उनकी मदद करें।’ उनके अभिनेता एवं सांसद पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने बाढ़ प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए 50 लाख रुपये का स्वैच्छिक दान दिया है।

सोनाक्षी ने इस बारे में कहा, ‘यह योगदान पूरे परिवार की तरफ से है। मैं इसमें अपने पिता के साथ हूं।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ranbeer Singh, रणवीर सिंह, सोनाक्षी सिन्हा, Sonakshi Sinha, Lootera, लुटेरा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com