विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2013

अब तीन महीने तक भोपाल में रहेंगे अमिताभ बच्चन

अब तीन महीने तक भोपाल में रहेंगे अमिताभ बच्चन
नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अगले तीन महीने अपनी ससुराल के शहर भोपाल में बिताएंगे, जहां उन्होंने फिल्मकार प्रकाश झा की नई फिल्म 'सत्याग्रह' की शूटिंग शुरू कर दी है।

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा, "मैं प्रकाश झा की 'सत्याग्रह' की शूटिंग के लिए भोपाल में हूं... मेरे साथ यहां इसके अन्य महत्वपूर्ण सितारे अजय देवगन, करीना कपूर, अर्जुन रामपाल और मनोज बाजपेयी व अन्य कलाकार भी हैं... फिल्म का विषय बहुत मजबूत, गहरा और दिलचस्प है..."

वैसे 70-वर्षीय अमिताभ बच्चन के लिए लंबे समय बाद अपना घर छोड़ना थकान-भरा रहा, लेकिन अब वह ठीक हैं। उन्होंने कहा कि वह फिल्म शुरू होने से लेकर फिल्म समाप्त होने तक भोपाल में ही रहेंगे।

अमिताभ बच्चन गुरुवार को अपने बेटे अभिषेक बच्चन व बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या के साथ भोपाल पहुंचे थे, हालांकि बाकी तीनों उसी दिन मुम्बई लौट गए थे। उन्होंने ब्लॉग पर लिखा, "मैं अभिषेक, ऐश्वर्या व नन्ही आराध्या को भी विमान में अपने साथ लाया था, ताकि वे यहां रहने वाली अपनी नानी व जया की मां और उनकी छोटी बहन व उनके परिवार से मिल सकें। वे तीनों शाम को ही वापस चले गए।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्चन, भोपाल में अमिताभ, प्रकाश झा, सत्याग्रह, Amitabh Bachchan, Amitabh In Bhopal, Prakash Jha, Satyagrah