
हाल ही में किरोड़ीमल कॉलेज के एलिम्युनाई मीट में मिले थे कबीर खान और अमिताभ बच्चन.
नई दिल्ली:
डायरेक्टर कबीर खान इन दिनों अपनी फिल्म 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग में लगे हैं, जिसमें सलमान खान, चीनी अभिनेता जूजू और दिवंगत एक्टर ओमपुरी नजर आएंगे. कबीर खान इस फिल्म के डायरेक्टर भी हैं और यह कहानी भी उन्हीं की है. खबरें हैं कि अभिनेता सलमान खान के साथ एक के बाद एक हिट फिल्में बनाने वाले कबीर खान अपनी अगली फिल्म में मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ काम करने जा रहे हैं. न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार सूत्रों ने पुष्टि करते हुये कहा, 'वह (अमिताभ बच्चन) कबीर खान के साथ एक फिल्म कर रहे हैं, जो कबीर के साथ उनकी पहली फिल्म होगी. इसके बारे में एक अधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी.' कबीर के साथ 74 वर्षीय अभिनेता की यह पहली फिल्म होगी.
भाषा की रिपोर्ट के अनुसार हालांकि, सूत्रों ने फिल्म में बच्चन की भूमिका के बारे विस्तृत ब्यौरा देने से इंकार कर दिया. इस साल के आखिर में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी. कबीर इस समय सलमान खान के अभिनय वाली अपनी आने वाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के प्रदर्शन की तैयारी में लगे हुये हैं. यह फिल्म 25 जून को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी.
बता दें कि अमिताभ बच्चन और कबीर खान, हाल ही में दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज में हुए एलिम्युनाई मीट में एक दूसरे से मिले थे. इस मौके पर यह दोनों एक दूसरे से काफी बातें करते हुए भी देखे गए. 
बता दें कि दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से कई बॉलीवुड हस्तियां पढ़ी हैं. इनमें अमिताभ बच्चन, सतीश कौशिक, कबीर खान जैसे कई बॉलीवुड हस्तियां यहां से पढ़ी हैं. लगता है कबीर खान ने अपने ही कॉलेज के सीनियर को अपनी फिल्म में इतने सालों बाद लेने का मन आखिर बना ही लिया है.
(इनपुट भाषा से भी)
भाषा की रिपोर्ट के अनुसार हालांकि, सूत्रों ने फिल्म में बच्चन की भूमिका के बारे विस्तृत ब्यौरा देने से इंकार कर दिया. इस साल के आखिर में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी. कबीर इस समय सलमान खान के अभिनय वाली अपनी आने वाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के प्रदर्शन की तैयारी में लगे हुये हैं. यह फिल्म 25 जून को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी.
बता दें कि अमिताभ बच्चन और कबीर खान, हाल ही में दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज में हुए एलिम्युनाई मीट में एक दूसरे से मिले थे. इस मौके पर यह दोनों एक दूसरे से काफी बातें करते हुए भी देखे गए.

बता दें कि दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से कई बॉलीवुड हस्तियां पढ़ी हैं. इनमें अमिताभ बच्चन, सतीश कौशिक, कबीर खान जैसे कई बॉलीवुड हस्तियां यहां से पढ़ी हैं. लगता है कबीर खान ने अपने ही कॉलेज के सीनियर को अपनी फिल्म में इतने सालों बाद लेने का मन आखिर बना ही लिया है.
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Amitabh Bacchan, Kabir Khan, अमिताभ बच्चन, कबीर खान, कबीर खान की ट्यूबलाइट, Kabir Khan Tubelight, सलमान खान, Salman Khan