विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2017

Birthday Special : पीएम मोदी के 'मेक इन इंडिया' से पहले इस गायिका ने छेड़ी थी 'मेड इन इंडिया' की सुरीली तान, 10 गीत...

Birthday Special : पीएम मोदी के 'मेक इन इंडिया' से पहले इस गायिका ने छेड़ी थी 'मेड इन इंडिया' की सुरीली तान, 10 गीत...
मेड इन इंडिया से चर्चा में आई थीं अलीशा चिनॉय...
नई दिल्ली: पीएम मोदी का 'मेक इन इंडिया' आज चारों तरफ छाया हुआ है. इससे पहले अलीशा चिनॉय ने भी 'मेड इन इंडिया' गाकर खूब ख्याति बटोरी थी. भारत से लेकर विदेशों तक इस गाने ने धूम मचाई थी. अलीशा चिनॉय का आज (18 मार्च) जन्मदिन है. चलिए इसी बहाने एक नजर डालते हैं उनके गायिकी के सफर पर. अलीशा गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली हैं. अलीशा ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में बप्पी दा के साथ काम किया. इसके बाद जूही चावला, ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित, प्रिंयका चोपड़ा, श्री देवी, करिश्मा कपूर, कंगना रानौत, तब्बू समेत कई हीरोइनों के लिए गाने गए. बंटी और बबली के गाने कजरारे-कजरारे के लिए उन्हें बेस्ट सिंगर का फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला. 'मेड इन इंडिया' एलबम ने अलीशा को इतना फेमस कर दिया कि लोग उन्हें 'भारत की मैडोना' कहकर पुकारने लगे थे.

मिस्टर इंडिया फिल्म का काटे नहीं कटते दिन ये रात...


खुद्दार फिल्म का करिश्मा कपूर पर फिल्माया गाना बेबी-बेबी मुझे लोग बोले..

विजयपथ फिल्म का तब्बू पर फिल्माया गाना 'रुक, रुक, रुक...
कर्म फिल्म का प्रियंका चोपड़ा पर फिल्माया गया 'तिनका-तिनका...'
मर्डर फिल्म का गाना 'दिल को हजार बार...
फिदा फिल्म का करीना कपूर पर फिल्माया 'मैंने जिसको चाहा...'
बंटी बबली का ऐश्वर्या राय बच्चन पर फिल्माया गया 'कजरारे-कजरारे...'
कृष फिल्म का कंगना रानौत पर फिल्माया गाना दिल तू ही बता...
अलीशा चिनाय की बात उनके 'मेड इन इंडिया' गाने के बिना अधूरी लगती है
एतराज फिल्म का प्रियंका चोपड़ा और अक्षय पर फिल्माया गया ये दिल तुम पे आ गया...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अलीशा चिनॉय, मेड इन इंडिया, जन्मदिन, Alisha Chinoy, Birthday, Made In India, PM Narendra Modi, मेक इन इंडिया, Make In India