विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2017

'जॉली एलएलबी 2' के प्रमोशन में अक्षय कुमार ने दिखाया 'खतरों के खिलाड़ी' वाला स्‍टाइल

'जॉली एलएलबी 2' के प्रमोशन में अक्षय कुमार ने दिखाया 'खतरों के खिलाड़ी' वाला स्‍टाइल
नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी में अपने फैन्‍स के साथ अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी
नई दिल्‍ली: अपनी फिल्‍म 'जॉली एलएलबी-2' के प्रमोशन के लिए नोएडा आए अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी को देख कर स्‍टूडेंट्स ने काफी इंजॉय किया है. लेकिन ऐसे में अक्षय कुमार भी छात्रों के सामने अपने 'खतरों के खिलाड़ी' वाला रूप दिखाने से नहीं चूकें. अक्षय यूं तो यहां अपनी फिल्‍म 'जॉली एलएलबी 2' के प्रमोशन के लिए आए और उनके पास में हुमा कुरैशी खड़ी थीं लेकिन अक्षय कुमार और शिल्‍पा शेट्टी के सुपरहिट गाने 'चुरा के दिल मेरा, गोरिया चली' पर वह अपने आप को थिरकने से रोक नहीं पाए. सोमवार को अक्षय और हुमा नोएडा स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी पहुंचे. अक्षय वैसे तो यहां दोपहर 12 बजे पहुंचने वाले थे लेकिन कोहरे की वजह से उनकी फ्लाइट थोड़ी लेट हो गई. अक्षय ने एयरपोर्ट से अपनी एक सेल्फी भी सोशल मीडिया पर पोस्‍ट की और लिखा, 'दिल्ली आ गया हूं. एमिटी नौएडा हम बस रास्ते में ही हैं… कोहरे की वजह थोड़ी देर हुई है, आपको पता चले इससे पहले वहां पहुंच जाऊंगा.'

अक्षय को देखने के लिए स्‍टूडेंट्स में खासा उत्‍साह था. अक्षय ने अपनी इस प्रमोशन इवेंट के कई फोटो पोस्‍ट किए और साथ ही कुछ वीडियो भी डाले. अक्षय ने स्‍टूडेंट्स के साथ ली सेल्‍फी के साथ लिखा, 'इतना शानदार स्वागत करने के लिए आपको प्यार प्यार प्यार दोस्तों. एमिटी नोएडा ऐसे जॉली गुड टाइम के लिए तुम्हारा बहुत-बहुत शुक्रिया. इस शुक्रवार को आपसे फिल्म में मिलूंगा.'
 

इस दौरान अक्षय लोगों के प्‍यार और उनके स्‍वागत से कुछ ऐसे भावुक हुए कि वह अपने बेहद ऊंचे स्‍टेज की रेलिंग के ठीक पास आकर खड़े हो गए. थोड़ी देर बाद अक्षय कुमार उस रेलिंग को पार कर छोटी सी जगह न केवल अपना पैर रखा बल्कि उस पर चल कर लोगों से बात भी करते रहे. अक्षय वैसे तो अपनी फिटनेस और हेल्‍दी लाइफ स्‍टाइल की वजह से जाने ही जाते हैं लेकिन अक्षय का यह स्‍टाइल देखने वाला था. आश्‍चर्य वाली बात यह थी कि अक्षय इस रेलिंग के पार बिना किसी सहारे या सुरक्षा इंतजाम के खड़े थे.






अक्षय ने नीचे खड़े फैन्‍स की भीड़ से यह भी कहा कि अगर वह गिरें तो भीड़ उन्हें कैच कर ले. अक्षय जरा सी जगह पर बिलकुल बेखौफ खड़े मुस्कुरा रहे थे. इसके बाद अक्षय ने अपने ट्विटर हैंडल से लॉ के कुछ स्टूडेंट्स के साथ एक तस्वीर भी साझा की. अक्षय ने लिखा, ' इन कूल स्टूडेंट लॉयर्स से मिला या ऐसा कहूं कि आज के कूल जॉलीज से. मेरी सभी को शुभकामनाएं प्यार और प्रार्थना.'
 

अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' इसी शुक्रवार को रिलीज हो रही है. अक्षय कुमार और फिल्‍म की हीरोइन हुमा कुरैशी जमकर इस फिल्‍म का प्रमोशन कर रहे हैं. हाल ही में यह दोनों दुबई में अपनी फिल्‍म के प्रमोशन के लिए गए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Akshay Kumar, Akshay Kumar Jolly Llb 2, Huma Qureshi, Akshay Kumar Noida, Jolly Llb 2 Promotion, अक्षय कुमार, जॉली एलएलबी 2, हुमा कुरैशी, अक्षय कुमार नोएडा