हार्दिक पटेल बोले, पाटीदारों को बांटने के लिए बीजेपी ने बनाया 200 करोड़ रुपये का फंड : 10 खास बातें

हार्दिक पटेल बोले, पाटीदारों को बांटने के लिए बीजेपी ने बनाया 200 करोड़ रुपये का फंड : 10 खास बातें

गुजरात विधानसभा चुनाव : हार्दिक पटेल ने किया साफ, किसी पार्टी में नहीं होंगे शामिल, पढ़ें 10 खास बातें

नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच एक के बाद कई बार अपने कार्यक्रम (कभी रैली, कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस) टालते आ रहे हार्दिक पटेल ने आज आखिरकार आज संवाददाताओं से बात करके अपने पत्ते साफ कर दिए. हार्दिक पटेल ने कहा कि यह तय है कि वह किसी राजनैतिक पार्टी से नहीं जुड़ेंगे लेकिन साथ ही वह कांग्रेस के लिए जगह जगह प्रचार करेंगे. बता दें कि गुजरात में दो फेज में चुनाव होने हैं और पहली वोटिंग 9 दिसंबर को होनी है.

हार्दिक पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं ये महत्वपूर्ण बातें :

  1. हमसे बार बार यह पूछा जा रहा है कि तुम कांग्रेस के एजेंट हो. गुजरात मे वही राज करेगा जो लोगों को मुद्दे को आगे रखेगा.

  2. ऐसा नहीं है कि कांग्रेस से हम बहुत पहले से जुड़े हुए हैं और वह हमारे बारे में बहुत ज्यादा सोचती है लेकिन उसने कहा है कि वह सरकार में आई तो प्रस्ताव पास करवाएगी.

  3. पाटीदारों का वोट बांटने के लिए बीजेपी ने 200 करोड़ रुपये का फंड बनाया है.

  4. मैं किसी भी पार्टी से जुड़ने वाला नहीं हूं यह मै साफ कर देना चाहता हूं.

  5. हमने कांग्रेस के साथ टिकटों को लेकर कोई सौदेबाजी नहीं की है. इस लड़ाई में जो हमारे साथ होगा हम उसका समर्थन करेंगे.

  6. हमें जिस तरह से कांग्रेस कह रही है कि वह हमारी बात सुनेंगे तो हमें लगता है कि हम अब गांव गांव तक कांग्रेस की बात ले जाएंगे.

  7. कांग्रेस का फॉर्म्युला हमें मंजूर है. मैंने जानकारों से बात की है और 50 फीसदी से ज्यादा आरक्षण संभव है.

  8. हमें कांग्रेस को एकदम खुलकर सपोर्ट नहीं करेंगे लेकिन बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगे. तो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस को समर्थन देंगे

  9. विकास की झूठी तस्वीर दिखा रही है बीजेपी.

  10. लोगों से मेरी अपील है कि बातों में न आएं और समझदारी से वोट दें.

     

VIDEO- हार्दिक पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया साफ, किसी पार्टी से नहीं जुडूंगा..