विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2024

घर में लेकर आ रहे हैं लड्डू गोपाल, तो किस दिशा में करें उन्हें विराजमान

क्या आपके घर में भी लड्डू गोपाल है या आप अपने घर पर नए लड्डू गोपाल को लेकर आ रहे हैं, तो इससे पहले जान लें उन्हें विराजमान करने की सही दिशा क्या है.

घर में लेकर आ रहे हैं लड्डू गोपाल, तो किस दिशा में करें उन्हें विराजमान
लड्डू गोपाल की सेवा एक छोटे लाडले बच्चे की तरह करनी चाहिए.

Laddu Gopal Murti Direction: कृष्ण के बाल गोपाल अवतार को अधिकतर लोग घर में लड्डू गोपाल की तरह पूजते हैं और एक छोटे बच्चे की तरह उनकी सेवा करते हैं. नए-नए वस्त्र पहनना, काजल लगाना, उन्हें तरह-तरह के भोग अर्पित करना, सुलाना महत्वपूर्ण काम है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आपके घर में लड्डू गोपाल हैं, तो उन्हें किस दिशा में रखना चाहिए और कैसे? आइए आज हम आपको बताते हैं लड्डू गोपाल को विराजमान करने की सही दिशा और किस तरीके से आप उन्हें घर में पूज सकते हैं. सोमवार के दिन भगवान शिव को लगाएं इन खास चीजों का भोग, व्यापर में मिलेगी अपार सफलता

इस दिशा में विराजमान करें लड्डू गोपाल 

अगर आपके पास घर में लड्डू गोपाल हैं या आप कोई लड्डू गोपाल की मूर्ति घर में लेकर आए हैं, तो उन्हें पश्चिम दिशा में विराजमान करना सबसे शुभ माना जाता है. इस दौरान लड्डू गोपाल का मुख पूर्व दिशा में होना चाहिए. कहते हैं पश्चिम दिशा में लड्डू गोपाल को विराजमान करने से उनकी कृपा दृष्टि पूरे घर पर बनी रहती है, इतना ही नहीं अगर घर में कोई गर्भवती महिला है तो उनके कमरे में एक लड्डू गोपाल की तस्वीर लगाना भी बहुत शुभ माना जाता है.

इस तरह करें लड्डू गोपाल की सेवा 

लड्डू गोपाल की सेवा एक छोटे लाडले बच्चे की तरह करनी चाहिए. सुबह सबसे पहले उठकर लड्डू गोपाल को साफ पानी से नहलाना चाहिए, आप चाहे तो दूध, दही, शहद, गंगाजल, चीनी से उनको स्नान करवा सकते हैं. नहाने के बाद कान्हा जी को साफ-सुथरे कपड़े पहनाएं, उनका श्रृंगार करें, इत्र लगाएं, पूजा अर्चना करें और उन्हें सात्विक खाने का भोग लगाएं. लड्डू गोपाल के पास एक पानी का गिलास जरूर रखें, जिसमें एक तुलसी का पत्ता जरूर डालें, लड्डू गोपाल को दिन में कम से कम 3 से 4 बार भोग लगाना चाहिए और रात में उन्हें दूध पिलाकर कपड़े बदलकर उन्हें सुलाना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com