विज्ञापन

क्या लड्डू गोपाल को अपने साथ ले जाना चाहिए? जान‍िए क्‍या कहते हैं प्रेमानंद महाराज

Laddu Gopal Idol travel rules: लड्‌डू गोपाल की सेवा करने वालों के मन में यह सवाल रहता है कि कहीं लंबी यात्रा पर जाने के समय मूर्ति को अपने साथ ले जाना चाहिए या नहीं. प्रेमानंद महाराज ने भक्तों के इस संशय को दूर करने के बारे में विस्तार से बताया है.

क्या लड्डू गोपाल को अपने साथ ले जाना चाहिए? जान‍िए क्‍या कहते हैं प्रेमानंद महाराज
कान्‍हा से है प्‍यार तो ये बात जरूर जाननी चाह‍िए.

Laddu Gopal Idol travel rules by Premanand Maharaj: भगवान श्रीकृष्ण के बहुत सारे भक्त उनके बाल स्वरूप लड्‌डू गोपाल की सेवा करते हैं. भक्त भगवान के बाल स्वरूप की न केवल पूजा अर्चना करते हैं बल्कि उनकी बच्चों की तरह देखभाल भी करते हैं. भक्ति के इस रूप में भक्त में मन में वात्सल्य रस की प्रधानता होती है और वे बाल रूप की सेवा करते हैं. लड्‌डू गोपाल की सेवा करने वालों के मन में यह सवाल रहता है कि कहीं लंबी यात्रा पर जाने के समय मूर्ति को अपने साथ ले जाना चाहिए या नहीं (Laddu Gopal Ko Yatra Par Le Jana Chahiye Ya Nahi) और अगर अपने साथ ले जाते हैं तो किन किन नियमों का पालन करना जरूरी होता है. वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) ने भक्तों के इस संशय को दूर करने के बारे में विस्तार से बताया है. आइए जानते हैं लड्‌डू गोपाल को यात्रा पर अपने साथ ले जाने पर किन किन नियमों का करना चाहिए पालन (Laddu Gopal Ko Yatra Par Le Jane Ke Niyam). 

अपने साथ ले जाएं प्रतिमा या तस्वीर (Take a idol or photo with you)

प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कि भक्त लड्‌डू गोपाल की प्रतिमा को यात्रा के दौरान अपने साथ ले जा सकते हैं. खासकर अगर आप धार्मिक यात्रा पर जा रहे हैं तो प्रभु को भी अपने साथ जरूर ले जाएं. ऐसे में भगवान की सेवा में कोई रुकावट नहीं आएगी. आप जहां भी जाएं घर में रखी ठाकुर जी की छोटी प्रतिमा अपने साथ ले जाएं और उनकी सेवा करें. अगर मूर्ति ले जाने में असुविधा हो रही हो तो ठाकुर जी की एक तस्वीर साथ ले सकते हैं. प्रतिमा घर में रहेगी और तस्वीर के जरिए उनकी सेवा जारी रहेगी. 

Latest and Breaking News on NDTV

वीडियो और फोटो क्लिक कर पोस्ट न करें  (Do not click and post videos and photos)

प्रेमानंद महाराज ने बताया कि लड्‌डू गोपाल की सेवा करते हुए, उन्हें स्नान करवाते या भोग लगाने का, श्रृंगार का और दुलार करते हुए वीडियो और फोटो क्लिक कर पोस्ट नहीं करना चाहिए. उनके तैयार करने के बाद आरती की फोटो या वीडियो लोगों को दिखाई जा सकती है. हमें हमेशा प्रभु की निजता का ध्यान रखना चाहिए. 



घर से बाहर ले जाने पर खतरा (Danger when taken out of the house)

वैसे तो लड्‌डू गोपाल को अपने साथ यात्रा पर ले जा सकते हैं लेकिन हमें यात्रा के दौरान उनका पूरा ध्यान रखना चाहिए. घर में लड्डू गोपाल की मूर्ति को घर में स्थापित करने के बाद उसकी दिव्य ऊर्जा उस स्थान से जुड़ जाती है. बाहर ले जाने से यह बिखर सकती है. इसके साथ ही यात्रा में लड्‌डू गोपाल मूर्ति को नुकसान पहुंचने या खो जाने का भी खतरा रहता है. ऐसा होने पर इसे आध्यात्मिक रूप से अनुचित माना जाता है.
 
 

ठाकुर जी ब्रह्मांड के पिता  


भले ही आप लड्‌डू गोपाल की देखभाल बच्चे की तरह करते हैं लेकिन हमेशा याद रखना चाहिए कि ठाकुर जी अखिल ब्रह्मांड के मालिक और पिता हैं. असली भक्ति में देने का भाव होना चाहिए अहंकार नहीं. जिस घर में ठाकुर जी की पूजा होती हो वहां के सदस्यों को गलत आचरण नहीं करना चाहिए. इन बातों का ध्यान नहीं रखने से भगवान की कृपा प्राप्त करने में बाधा आती है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com