विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2022

Sai Baba Ke Vachan: साईं बाबा के इन 11 अनमोल वचनों में छिपा है हर समस्या का समाधान

Thursday Special: आज के दिन साईं बाबा की पूजा-अर्चना और व्रत किया जाता है. कहते हैं कि साईं की कृपा पाने के लिए पूजन के समय उनके 11 अनमोल वचनों को पढ़ा जाता है. मान्यता है कि साईं बाबा के इन अनमोल वचनों को अपनाकर भक्त अपनी हर समस्या का समाधान कर सकते हैं.

Sai Baba Ke Vachan: साईं बाबा के इन 11 अनमोल वचनों में छिपा है हर समस्या का समाधान
Sai Baba Ke Vachan: बृहस्पतिवार के दिन जरूर पढ़ें साईं बाबा के ये 11 वचन

Sai Baba Special: हफ्ते का हर एक दिन किसी न किसी देवी-देवता की आराधना के लिए समर्पित है. इसी तरह बृहस्पतिवार के दिन बृहस्पति देव या भगवान श्री हरि विष्णु (Lord Vishnu) की उपासना की जाती है. कहते हैं कि आज के दिन साईं की कृपा पाने के लिए पूजन के समय उनके 11 अनमोल वचनों (Sai Baba 11 Vachan) को पढ़ा जाता है. मान्यता है कि साईं बाबा के इन अनमोल वचनों को अपनाकर भक्त अपनी हर समस्या का समाधान कर सकते हैं. कहते हैं कि साईं की शिक्षा लोककल्याण की है और उन्होंने अपने भक्तों को भी इसी रास्ते पर बढ़ने की सीख दी है.

Sai Baba Udhyapan Vidhi: कैसे किया जाता है साईं बाबा व्रत का उद्यापन, जानिए पूरी विधि

आज के दिन साईं बाबा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना और व्रत किया जाता है. गुरुवार के दिन साईं बाबा (Sai Baba) की पूजा करते समय पीले वस्त्र धारण करना शुभ माना जाता है. साईं बाबा की पूजा के भी कुछ नियम है, जिनके बारे में साईं भक्तों को जानकारी होना जरूरी है.

Vastu Tips: भूलकर भी पर्स में न रखें ये 6 चीजें, नहीं तो रहेगी पैसे की तंगी

r1fm8608

साईं बाबा के 11 अनमोल वचन | Sai Baba Ke Vachan

पहला वचन- 'जो शिरडी में आएगा, आपद दूर भगाएगा'

इस वचन का अर्थ है कि शिरडी साईं बाबा का धाम है. मान्यता है कि यहां आने भर से भक्तों के हर दुख दूर हो जाते हैं.

दूसरा वचन- 'चढ़े समाधि की सीढ़ी पर, पैर तले दुख की पीढ़ी पर'

इस वचन का अर्थ है कि साईं बाबा की समाधि की सीढ़ी पर पैर रखते ही भक्त के सारे दुख दूर हो जाएंगे, लेकिन मन में श्रद्धा का भाव का होना जरूरी है.

तीसरा वचन- 'त्याग शरीर चला जाऊंगा, भक्त हेतु दौड़ा आऊंगा'

इस वचन का अर्थ है कि साईं बाबा के लिए उनके भक्त सबकुछ हैं. भक्तों के पुकारते ही साईं बाबा मदद के लिए दौड़े चले आएंगे. भले ही शरीर त्याग दिया हो.

i77ktccg

चौथा वचन- 'मन में रखना दृढ़ विश्वास, करे समाधि पूरी आस'

इस वचन का अर्थ है कि ऐसा भी हो सकता है कि मेरे न रहने पर भक्त का विश्वास कमजोर और अकेलापन महसूस करने लगे, लेकिन भक्त को विश्वास रखना चाहिए कि समाधि से की गई उसकी हर प्रार्थना पूरी होगी.

पांचवां वचन- 'मुझे सदा जीवित ही जानो, अनुभव करो सत्य पहचानो'

इस वचन का अर्थ है कि साईं बाबा अजर-अमर हैं, जो सच्चे दिल से साईं का ध्यान करता है, बाबा हर मुसीबत में उसका साथ देते हैं.

छठवां वचन- 'मेरी शरण आ खाली जाए, हो तो कोई मुझे बताए'

इस वचन का अर्थ है कि जो कोई भी व्यक्ति सच्ची श्रद्धा से मेरी शरण में आता है, उसकी हर मनोकामना पूरी हुई है.

सातवां वचन- 'जैसा भाव रहा जिस जन का, वैसा रूप हुआ मेरे मन '

इस वचन का अर्थ है कि व्यक्ति का जैसा भाव होता है, मैं उस व्यक्ति को वैसा ही दिखाई देता हूं.

kvnmbrco

आठवां वचन- 'भार तुम्हारा मुझ पर होगा, वचन न मेरा झूठा होगा'

इस वचन का अर्थ है कि जो व्यक्ति पूर्ण रूप से समर्पित होगा, उसके जीवन के हर भार को उठाऊंगा, यानि मैं उसकी हर समस्‍या को दूर कर दूंगा.

नौवां वचन- 'आ सहायता लो भरपूर, जो मांगा वो नहीं है दूर'

साईं कहते हैं कि जो भी भक्त श्रद्धाभाव से उनसे कुछ मांगेगा, उसे जरूर मिलेगा.

दसवां वचन- 'मुझमें लीन वचन मन काया, उसका ऋण न कभी चुकाया'

साईं कहते हैं कि जो भक्त मन, वचन और कर्म से मुझ में लीन रहता है, मैं उसका हमेशा ऋणी रहता हूं. उस भक्त के जीवन की सारी जिम्मेदारी मेरी है.

euoaekd8

ग्यारहवां वचन- 'धन्य धन्य व भक्त अनन्य , मेरी शरण तज जिसे न अन्य'

साईं बाबा कहते हैं कि मेरे वो भक्त धन्य हैं, जो अनन्य भाव से मेरी भक्ति में लीन हैं. ऐसे ही भक्त वास्तव में भक्त हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: