विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2022

Sai Baba Udhyapan Vidhi: कैसे किया जाता है साईं बाबा व्रत का उद्यापन, जानिए पूरी विधि

Sai Baba Pujan Vidhi:  गुरुवार का दिन साईं बाबा को समर्पित है. इस दिन विधि-विधान से साईं बाबा का पूजन किया जाता है. मान्यता है कि जो भी भक्त साईं बाबा की पूरी श्रद्धा और विश्वास से पूजा-पाठ और आराधना करते हैं, साईं नाथ उन भक्तों के बड़े से बड़े कष्ट पलक झपकते ही दूर कर देते हैं.

Sai Baba Udhyapan Vidhi: कैसे किया जाता है साईं बाबा व्रत का उद्यापन, जानिए पूरी विधि
Sai Baba Udhyapan Vidhi: गुरुवार को इस तरह करें शिरडी वाले साईं बाबा की पूजा

Sai Baba Fast on Thursday: शिरडी के साईं बाबा की पूजा (Sai Baba Pujan) का विशेष महत्व है. गुरुवार (Thursday) का दिन साईं बाबा (Sai Baba) को समर्पित है. इस दिन विधि-विधान से साईं बाबा का पूजन किया जाता है. साईं बाबा की कृपा पाने के लिए इस दिन भक्त व्रत रखते हैं और बाबा की भक्ति में लीन हो जाते हैं. मान्यता है कि जो भी भक्त साईं बाबा की पूरी श्रद्धा और विश्वास से पूजा-पाठ और आराधना करते हैं, साईं नाथ उन भक्तों के बड़े से बड़े कष्ट पलक झपकते ही दूर कर देते हैं.

Sai Chalisa: गुरुवार की शाम अगर किया यह उपाय तो बरसेंगी साईं की कृपा

कहा जाता है कि साईं की महिमा अपरंपार है. कहते हैं कि उनके दर्शन मात्र से ही भक्तों के दुख दूर हो जाते हैं. अगर आप भी गुरुवार के दिन साईं बाबा के व्रत रखने के इच्छुक है तो यहां आप जानेंगे इस व्रत को करने की पूजा विधि (sai baba puja vidhi), व्रत विधि (sai baba vrat vidhi) और उद्यापन विधि ( Sai Vrat Udyapan Vidhi) के बारे में. 

Ganesh Puja 2022: मोदक से लेकर श्रीखंड और पुरन पोली तक गणपति बप्पा को लगाएं उनके प्रिय भोग

euoaekd8

जानिए कब से शुरू करें साईं बाबा का व्रत

साईं बाबा का व्रत (Sai Baba Vrat) शुरू करने के लिए सबसे उत्तम दिन बृहस्पतिवार माना जाता है. इस दिन साईं के भक्त विधि पूर्वक व्रत शुरू कर बाबा की आराधना कर सकते हैं. ध्यान रखें कि यह व्रत कम से कम लगातार नौ बृहस्पतिवार जरूर रखें. व्रत फलाहार रखना उत्तम माना जाता है.

2nicjaso

जानिए कैसे शुरू करें व्रत

साईं बाबा का व्रत फलाहार लेकर किया जा सकता है जैसे- दूध, चाय, फल, मिठाई आदि का सेवन कर सकते हैं. अगर पूरे दिन बिना अन्य के रहना संभव ना हो तो, इस व्रत को एक समय भोजन करके भी किया जा सकता है, लेकिन ध्यान रखें कि व्रत वाले दिन बिलकुल भूखे रहकर उपवास न किया जाये. इस दिन साईं बाबा के मंदिर जाएं, उनके दर्शन करें. अगर मंदिर जाना संभव ना हो तो, घर पर ही श्रद्धापूर्वक साईं बाबा का पूजन किया जा सकता है.

व्रत के दौरान अगर महिलाओं को मासिक समस्या आ जाए या फिर किसी कारण के चलते व्रत न हो पाये तो उस गुरूवार को 9 गुरूवार की गिनती में न लें, बल्कि उस गुरूवार के बदले अन्य गुरूवार को व्रत करके अपने व्रत को पूरा किया जा सकता है. 

q3n2u48g

साईं बाबा व्रत पूजा विधि

  • गुरुवार के दिन सुबह स्नान आदि से निवृत होकर साफ वस्त्र धारण कर लें. 
  • इसके बाद व्रत और पूजा का संकल्प लें. 
  • अब पूजा घर में एक पूजा चौकी पर साईं बाबा की प्रतिमा या फिर तस्वीर स्थापित करें. 
  • इसके बाद साईं बाबा का प्रतिमा को गंगाजल से स्नान कराएं. 
  • स्नान के बाद उन्हें वस्त्र, पुष्प, फल आदि अर्पित करें.
  • बाबा साईं नाथ के समक्ष शुद्ध घी का दीपक जलाएं.
  • बाबा को प्रसाद में पीले रंग की मिठाई चढ़ाएं. 
  • मान्यता है कि साईं बाबा को पालक और खिचड़ी बेहद प्रिय है, इसलिए इस प्रसाद के रूप में ये चढ़ाएं. पूजा के उपरांत इसे किसी गरीब और जरूरतमंद को अर्पित करें.   
  • पूजन के समय 'ॐ साईं देवाय नम:' मंत्र का 108 बार जप करें. 
  • इस दौरान साईं बाबा की कथा पढ़ें या सुनें. 
  • अंत में आरती करें और उसके बाद प्रसाद वितरण करें. 

soc8std8

साईं बाबा व्रत की उद्यापन विधि

साईं बाबा के नौवें व्रत के दिन पूजा करने के बाद पूजा में हुई जाने-अनजाने त्रुटियों के लिए क्षमा प्रार्थना करें. उसके बाद व्रत का उद्यापन करें. इस दिन कम से कम पांच गरीब या जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन कराकर अपनी क्षमता के अनुसार दान दें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
पितृ पक्ष में भूलकर भी नहीं करनी चाहिए तुलसी से जुड़ी ये गलतियां, पितर हो सकते हैं नाराज और लग सकता है पितृदोष
Sai Baba Udhyapan Vidhi: कैसे किया जाता है साईं बाबा व्रत का उद्यापन, जानिए पूरी विधि
सावन का तीसरा सोमवार कल, इस विधि से करें शिव जी की पूजा, भोलेनाथ होंगे प्रसन्न
Next Article
सावन का तीसरा सोमवार कल, इस विधि से करें शिव जी की पूजा, भोलेनाथ होंगे प्रसन्न
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com